देशप्रमुख समाचारराज्‍य

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की ओर से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे

दिल्ली में भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक

Story Highlights
  • दिल्ली में भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनकड़ जी का नाम घोषित किया ।

 

दिल्ली में भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनकड़ जी का नाम घोषित किया ।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे। धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं। दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग में यह फैसला हुआ। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के नाम का ऐलान किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा समेत तमाम नेता शामिल हुए।

धनखड़ को NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “खुशी है कि जगदीप धनखड़ हमारे (NDA) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।” वहीं धनखड़ ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।

भाजपा के जाट नेता राजस्थान के रहने वाले हैं। 70 साल के जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जुलाई 2019 को बंगाल का 28वां राज्यपाल नियुक्त किया था। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे।

 

 

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button