प्रधानमंत्री का यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में भाषण ऐतिहासिक : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
प्रधानमंत्री का यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में भाषण ऐतिहासिक : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की यूनाइटेड नेशंस जनरल असेम्बली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को ऐतिहासिक रहा । श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भाषण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा-स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा कि यह भाषण विश्व के नव निर्माण को नये आयाम देने के साथ शांति, सौहार्द एवं मंगलकारी विश्व के निर्माण का स्वप्न साकार करेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। आज प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में दुनिया को एक नई दिशा दिखाने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने विश्व को सचेत किया है कि आतंकवाद सभी के लिए खतरा है, उनके लिए भी जो इसका राजनैतिक इस्तेमाल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण विश्व फोरम पर आज के अपने भाषण में नागरिकों को पीने का स्वच्छ पानी सुलभ कराने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की, जो उनकी कल्याणकारी सोच को बताता है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता के साथ हमारी नदियों के पुनर्जीवन के लिए जल शक्ति अभियान संचालित है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विश्वव्यापी कोविड-19 संक्रमण के दौर में कोविड नियंत्रण और फिर वैक्सीनेशन के क्षेत्र में भारत विश्व गुरू बनकर सामने आया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत का मान बढ़ा है।