देशप्रमुख समाचारराज्‍य

राष्ट्रीय चित्रकला शिविर “तूलिका” 10 मार्च से 16 मार्च, 2023 तक रवीन्द्र भवन भोपाल में 

देशभर के 16 प्रख्यात चित्रकार बिखरेंगे समकालीन कला के रंग

 

समकालीन कला पर आधारित राष्ट्रीय चित्रकला शिविर ‘तूलिका’ 10 मार्च से 16 मार्च, 2023 तक रवीन्द्र भवन होगा। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित शिविर में देश के 16 प्रख्यात चित्रकार समकालीन चित्रकला आधारित कला कार्य करेंगे। चित्रकला शिविर का शुभारम्भ शुक्रवार 10 मार्च, 2023 को सुबह 11ः30 बजे किया जावेगा।

संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चित्रकला शिविर में सर्वश्री सिद्धार्थ-नोयडा, एल.एन. भावसार-भोपाल, धर्मेन्द्र सिंह राठौर-राजस्थान, मनीष पुष्कले-नई दिल्ली, आनन्द पांचाल-मुम्बई, संगीता कुमार मूर्ति-गुड़गांव, सिद्धार्थ सिंगाड़े-मुम्बई, मदन लाल-चण्डीगढ़, मैत्रेयी करनन्दी-कोलकाता, रामचन्द्र पोकले-नई दिल्ली, मीनाक्षी झा बैनर्जी-बिहार, तबस्सुम-भोपाल, रागिनी सिन्हा-बिहार, बृजमोहन आर्य-ग्वालियर, दिनेश कुमार-नई दिल्ली और राजेश कुमार सिंह-प्रयागराज शामिल हो रहे है।

चित्रकला शिविर में तैयार कृतियां अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रवीन्द्र सभागम केंद्र की साज-सज्जा के लिए उपयोग की जायेंगी। आधुनिकता के साथ परम्पराओं एवं कलाओं से भी आमजन को परिचित कराया जा सकेगा। चित्रकला शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 10ः30 से शाम 6ः30 बजे तक रहेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button