देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍य

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण में सरकार की नीति और कार्यप्रणाली की मध्यप्रदेश विधानसभा में दी जानकारी, कोरोनाकाल में सरकार ने बेहतर काम किया, समय रहते पीपीई, टेस्टिंग किट और बेड उपलब्ध कराए

 

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार 22 फरवरी 2021 से शुरू हुआ। विधान सभा पूर्वाह्न 11. 01 बजे जैसे ही समवेत हुई। सामयिक अध्‍यक्ष ने कहा अब, राष्‍ट्रगीत ‘वन्‍दे मातरम्’ होगा. सदस्‍यों से अनुरोध है कि वे कृपया अपने स्‍थान पर खड़े हो जाएं। सदन में राष्‍ट्रगीत ‘वन्‍दे मातरम्’ का समूहगान किया गया तत्पश्चात सामयिक अध्‍यक्ष ने कहाविधान सभा का यह सत्र कोविड-19 के संबंध में जागरूकता एवं संयुक्‍त प्रयासों से संक्रमण में राहत तथा वैक्‍सीन के उपयोग के निर्मित विश्‍वास के वातावरण में आहूत किया गया है। परन्‍तु अभी भी इस महामारी से बचाव हेतु पूर्ण सतर्कता और सावधानी जरूरी है। अत: हमारा यह दायित्‍व है कि इस वायरस के सं‍क्रमण से बचाव के लिये सामूहिक रूप से सावधानी का पालन करते हुए संवैधानिक कर्तव्‍यों के निर्वहन की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारियां पूर्ण की जायें।

सदन में आज की कार्यसूची में शामिल विषयों की कार्यबाही पूर्ण होने का बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में यह जानकारी दी कि विश्व बैंक ओंकारेश्वर में बिजली परियोजना की सर्वे करा रही है, जो दुनिया की सबसे बड़ी परियोजना रहेगी।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना काल में बेहतर काम किया। इस चुनौती का बेहतर तरीके से सामना किया। पीपीई किट, टेस्टिंग किट और अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड का प्रबंधन समय रहते किया। फ्रंट लाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जी-जान से काम किया। मजदूर सहायता योजना शुरू की गई।आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोडमैप लागू किया।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया की सरकार ने सीएम हेल्प लाइन योजना का विस्तार किया गया। कोरोना काल में रेहड़ी पटरी वालों का रोजगार खत्म हो गया था। सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स योजना लागू कर 10-10 हजार रुपए बिना ब्याज के लोन उपलब्ध कराकर उन्हें फिर से जीवन यापन का रास्ता खोला। खास है 41 मिनट 3 सेकंड के अभिभाषण में राज्यपाल ने मध्यप्रदेश सरकार की नवीनतम कार्यकर्मों तक की विस्तार से जानकारी दी।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में में उल्लेख किया की 8 हजार करोड़ की जमीन माफिया से मुक्त कराई,384 केस भूमाफिया के खिलाफ केस दर्ज किए गए। चिटफंड कपंनियों से 700 करोड़ रुपए पीड़ितों को वापस कराए गए। सरकार ने अभियान चलाकर करीब 8 हजार करोड़ रुपए की अवैध कब्जे की जमीन मुक्त कराई है। धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम लागू किया गया। भू स्वामित्व योजना लागू की गई। जिसमें ग्रामीणों को जमीन मालिक बनाने का काम सरकार ने किया।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया की 2 हजार किमी सड़कों का निर्माण प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी का निर्माण प्राथमिकता से किया गया। 2 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई है। मुख्यमंत्री कल्याण योजना शुरू कर प्रदेश के किसानों के 4-4 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। अब तक 35 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। किसानों के खातों में विभिन्न योजनाओं के तहत 83 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। किसानों के लिए बिजली की उपलब्धता को लेकर काम किया जा रहा है 300 मेगावाट की उपलब्धता को बढ़ाया गया है।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा की सहकारी बैंकों को दिए 800 करोड़ दिए
राज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 11 महीने पहले शुरू हुए कोरोना काल मे मेरी सरकार में आर्थिक परेशानी के बाद भी तेजी से काम किया। कोरोना होने के बाद भी सरकार ने जनहित में तेजी से काम किए। राज्य सरकार ने 1 लाख 85 हजार प्रवासी मजदूर की मदद के लिए उनके खाते में पैसे डाले गए। 51 हजार से ज्यादा लोगों का राजमिस्त्री के ट्रेनिंग दी गई है। सहकारी बैंकों को लगभग 800 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया की ओंकारेश्वर में विश्व की सबसे बड़ी बिजली योजना का सर्वे किया रहा है। राज्य सरकार ने वर्ष 2025 तक प्रदेश में 65 लाख हैक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के 20 जिलों में स्वामित्व योजना के तहत काम शुरू हो चुका है। प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा में 10 गुना वृद्धि हुई है।

डॉ. सीतासरन शर्मा सदस्‍य भाजपा ने प्रस्‍ताव रखा की ‘राज्‍यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिये मध्‍यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्‍यगण अत्‍यंत कृतज्ञ हैं जिसका बहादुर सिंह चौहान सदस्‍य बीजेपी ने समर्थन किया।

स्पीकर ने सदन को बताया की राज्‍यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिये मध्‍यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्‍यगण अत्‍यंत कृतज्ञ हैं ।” राज्‍यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिये स्पीकर ने दिनांक 24 एवं 25 फरवरी, 2021 निर्धारित की है ।
जो सदस्‍य कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्‍ताव में संशोधन देना चाहते हों, वे आज दिनांक 22 फरवरी, 2021 को सायंकाल 5.00 बजे तक विधान सभा सचिवालय में दे सकते हैं ।

अध्‍यक्ष ने इसके बाद अपराह्न 1.19 बजे विधान सभा की कार्यवाही मंगलवार, दिनांक 23 फरवरी, 2021 प्रात: 11.00 बजे तक के लिए स्थगित की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button