Uncategorizedभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023राज्‍य

कांग्रेस गरीबों की जेब में पैसा डालती है जबकि भाजपा पैसा निकालती है : राहुल गांधी

———–

कांग्रेस गरीबों की जेब में पैसा डालती है जबकि भाजपा पैसा निकालती है,
हिंदुस्तान में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है: राहुल गाँधी
———–
नरेंद्र सिंह तोमर के लड़के देवेंद्र तोमर का करोड़ों रुपए का लेन-देन
का वीडियो सामने आया है, लेकिन क्या उनके यहां
इनकम टैक्स, ईडी या सीबीआई पहुंची ?
——–
भाजपा की सरकारों ने जितना पैसा बड़े व्यापारियों को
दिया है उतना हम मध्य प्रदेश में छोटे व्यापारी,
गरीब जनता और युवाओं को देने वाले हैं: राहुल गाँधी
———–
बीजेपी वाले आपको एक महीने के लिए गैस सस्ती दे रहे हैं
लेकिन हम आपको 5 साल तक गैस सस्ती देंगे: राहुल गाँधी
———–
2021 में मध्य प्रदेश में 670 किसानों ने आत्महत्या की है: राहुल गाँधी
———–
अपने को ओबीसी बताने वाले प्रधानमंत्री 2 करोड़ का सूट पहनते हैं,
जबकि मेरी एक ही शर्ट है जो मैं हर जगह पहनता हूं: राहुल गाँधी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि बारिश में, गर्मी में, सर्दी में हजारों लोग एक साथ भारत जोड़ो यात्रा में चले। इस दौरान लाखों लोगों से मुलाकात हुई, जिसमें किसान, युवा, महिला और छोटे व्यापारियों से मुलाकात की और बातचीत हुई। जब मैं युवाओं से बात करता था और उनसे पूछता था कि क्या पढ़ाई की है और आजकल क्या कर रहे हो तो बताते थे कि बेरोजगार हैं। युवाओं में ऊर्जा है, एक सपना है लेकिन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार करोड़ों युवाओं को रोजगार ही नहीं दे पा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने सतना और बड़वानी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तभी से छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम जारी है। रोजगार देने में छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा आगे रहते थे। लेकिन आज इन व्यापारियों की स्थिति नरेंद्र मोदी सरकार ने खराब की है जिसका कारण नोटबंदी और जीएसटी है।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर के लड़के देवेंद्र तोमर का करोड़ों रुपए का लेन-देन का वीडियो सामने आया है, लेकिन क्या उनके यहां इनकम टैक्स, ईडी या सीबीआई पहुंची?

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में पहली बार किसान टैक्स दे रहा है 12 प्रतिशत ट्रैक्टर पर, 18 प्रतिशत कीटनाशक पर, 5 प्रतिशत फर्टिलाइजर पर किसान टैक्स दे रहा है। किसान इस देश की रीड की हड्डी है, वह आज सबसे ज्यादा टैक्स दे रहा है। भाजपा की सरकार गरीबों से जीएसटी लेती है और बैंकों का पूरा पैसा अपने उद्योगपति मित्रों को देती है। उन्होंने कहा कि दो तरह की सरकार होती है एक वह जो गरीबों की जेब में पैसा डालती है, दूसरी वह जो चंद उद्योगपतियों की जेब में पैसा डालती है।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा देने का काम किया जिससे गरीबों की जेब में पैसा पहुंचा। पिछले 18 साल की भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में छोटे व्यापारी, किसान और युवाओं को प्रताड़ित करने का काम किया है। मध्य प्रदेश में किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिलता है, जबकि बगल के राज्य छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां धान का 2500 रूपये समर्थन मूल्य किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने मप्र में पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था इस बार फिर से हम कर्ज माफ करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों ने नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर आपकी और हमारी सरकार चोरी करने का काम किया। मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार अडानी के लिए काम नहीं करने वाली थी, वह छोटे व्यापारी मजदूर किसानों युवाओं के लिए काम करने वाली थी।

राहुल गांधी ने कहा कि 2021 में मध्य प्रदेश में 670 किसानों ने आत्महत्या की है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं और 2 करोड़ का सूट पहनते हैं वह हजारों करोड़ के हवाई जहाज में चलते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक दिन में कम से कम दो-तीन सूट तो बदलते ही है। अपनी शर्ट की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं मेरी केवल एक यह सफेद शर्ट ही चलती है।

राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद को ओबीसी बताकर कर नरेंद्र मोदी ने वोट ले लिए, लेकिन जब से मैंने जातिगत जनगणना करने की बात कही तो अब कहने लगे हैं कि देश में कोई जात नहीं है, केवल गरीब है। उन्होंने मंच से कहा कि मैं आप जनता को बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी और सामान्य वर्ग के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, उनको सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं।
अपने सम्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि हम ईमानदारी से और पूरे विश्वास के साथ कहना चाहते है कि हमारी सरकार आने पर हम युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए विशेष रूप से काम करने वाले हैं। हमारी सरकार जैसे ही प्रदेश में आएगी, हम जातिगत जनगणना करायेंगे। और देश में सरकार आने पर पूरे देश में जातिगत जनगणना करायेंगे। आगामी 17 तारीख को होने वाले मतदान के दिन आपको कांग्रेस के वचनों को ध्यान में रखना है, बीजेपी वाले आज आपको एक महीने के लिए गैस सस्ती दे रहे है, लेकिन हम आपको 5 साल तक गैस सस्ती देंगे।
बड़वानी की सभा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम है कि अगर कोई भी आदिवासी बच्चा सपना देखे कि उसे डॉक्टर, इंजीनियर बनना है तो उसके सपने को पूरा करने के लिए उसकी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान 50 प्रतिशत कमीशन लेते हैं।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर बच्चों को जो स्कूल में खाना दिया जाता है, उसमें भी बड़ी लूट हुई है। मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां पर मरे हुए लोगों का इलाज होता है। यहां का सबसे बड़ा घोटाला व्यापम घोटाला है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाने का काम किया और उसमें 56 लोगों की मृत्यु हुई, इन्होंने पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही खत्म करने का काम किया है। इन्होंने पटवारी परीक्षा की सीटें बेची और एमपीपीएससी की सीटें बेचने का काम किया।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश की सरकार बेरोजगारी, महंगाई में सबसे आगे और भ्रष्टाचार में भी नंबर वन है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button