मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा

19 दिवसीय सत्र में विधानसभा की कुल 14 बैठकें होगी

 

मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा

19 दिवसीय सत्र में विधानसभा की कुल 14 बैठकें होगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा इस संबंध में मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा आदेशित अधिसूचना मध्यप्रदेश विधान सभा सचिवालय ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह सत्र 1 जुलाई 2024 को पूर्वाहन 11 बजे समवेत होगा जो 19 जुलाई तक चलेगा।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल द्वारा संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड ( 1 ) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संबंध में राज्य की विधान सभा को समवेत करने को लेकर आदेशित किया है।

विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार इस 19 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 14 बैठकें होंगी,जिसमें बजट पेश होगा एवं अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे ।
इस हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 जून,2024 तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 20जून, 2024 तक प्राप्त की जावेंगी। जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण, नियम 267 -क के अधीन सूचनाएं विधानसभा में दिनांक 25 जून,2024 से कार्यालय में पूर्वान्ह11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक प्राप्त की जावेंगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार 16 वीं मध्य प्रदेश विधानसभा का तृतीय सत्र जुलाई 2024 के अनुसार सोमवार 1 जुलाई 2024 को प्रश्नोत्तर और शासकीय कार्य सम्पन्न होंगे। इसके बाद मंगलवार 2 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 3 जुलाई को प्रश्नोत्तर शासकीय कार्य, 4 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य,5 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक इसके पश्चात अशासकीय कार्य सम्पन्न होंगे। 6 जुलाई और 7 जुलाई को अवकाश रहेगा। 8 जुलाई को विधानसभा पुनः समवेत होगी इस दिन प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 9 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 10 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य,11 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 12 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक होगा इसके ठीक बाद अशासकीय कार्य सम्पन्न होंगे।,13 जुलाई एवं 14 जुलाई को अवकाश रहेगा।

15 जुलाई को विधानसभा पुनः समवेत होगी इस दिन प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य,16 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य, 17 जुलाई को अवकाश, 18 जुलाई को प्रश्नोत्तर शासकीय कार्य और 19 जुलाई को सत्र के अंतिम दिन प्रश्नोत्तर काल शासकीय कार्य डेढ़ बजे तक होगा इसके बाद अशासकीय कार्य सम्पन्न होंगे।
इस 19 दिवसीय सत्र में विधानसभा की कुल 14 बैठकें होगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 जुलाई 2024 तक चलेगा

Exit mobile version