टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी की विद्युत कंपनियों का मंथन 2022 जबलपुर में 5 से 7 मई तक

मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के आत्मनिरीक्षण पर केन्द्र‍ित आयोजन

 

मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के ‘आत्मनिरीक्षण’ पर केन्द्र‍ित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ का आयोजन जबलपुर के तरंग प्रेक्षागृह में 5 से 7 मई किया गया है। मंथन-2022 का उद्घाटन मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 5 मई को प्रात: 10.00 बजे तरंग प्रेक्षागृह में करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर आयोजन के दौरान मैदानी अमले से भी संवाद करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, सचिव ऊर्जा व एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल, विद्युत कंपनियों के प्रबंध संचालक, देश के विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञ, प्रदेश की छहों विद्युत कंपनियों के मुख्य अभ‍ियंता से ले कर तकनीकी स्तर तक के कार्मिक हिस्सा लेंगे। तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ के आयोजन के लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
क्या है ‘मंथन-2022’- नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ,’मंथन-2022’ ऊर्जा क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में क्षेत्र के विशेषज्ञों से आत्मनिरीक्षण करने और सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। आयोजन में ऊर्जा क्षेत्र के सफल परिवर्तन में बाधक तत्वों से निबटने के तरीके पर विचार-विमर्श करने और आपसी संवाद करने का अवसर प्रदान करेगा। ‘मंथन-2022’ के आयोजन का उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण या परिवर्तन की रणनीति बनाने और वित्तीय स्थिरता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना है। तीन दिनों तक प्रदेश की विद्युत कंपनियों के अभ‍ियंता व कार्मिक ‘आत्मनिरीक्षण’ के दौरान ऊर्जा विशेषज्ञों, अकादमिक व प्रेक्ट‍िसनर से और आपस में स्वयं सीख कर-‘क्या हासिल कर सकते हैं’ जैसे मुद्दे पर चिंतन करेंगे। ‘मंथन-2022’ का शीर्ष उद्देश्य हानियों को कम करना और उपभोक्ताओं की श‍िकायतों को कम करना है।
देश के विख्यात विशेषज्ञ देंगे प्रस्तुतिकरण-तीन दिवसीय आयोजन में देश के विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञ अपनने प्रस्तुतिकरण देंगे। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के सचिव आलोक कुमार, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ड‍िस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डायरेक्टर व त्रिपुरा ड‍िस्काम के पूर्व एमडी एम. एस. काले, एनटीपीसी के एजीएम बी. बी. पाधी, विश्व बैंक की सुरभ‍ि गोयल, पावर सिस्ट्म ऑपरेशन कार्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वी. बालाजी, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंड‍िया के डीजीएम सी. पी. अवस्थी, सीईएससी कोलकाता के शांतनु सेन, इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम व ग्लोबल स्मार्ट ग्रिड फेडरेशन के चेयरमेन रेजी पिल्लई, पीडब्ल्यूसी सामितोष मोहपात्रा, एमआईटी के स्टीफन,एनएलडीसी के समीर सक्सेना, रिन्यू पावर के अभ‍िषेक रंजन, अलफ्रेड मनोहर, हरमनजीत सिंह नेगी अलग-अलग सत्रों में विद्युत संबंधी विषयों पर प्रस्तुतिकरण देंगे।
खेल व सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे-‘मंथन-2022’ के दौरान क्र‍िकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड, शतरंज के मैच होंगे। सांस्कृतिक गत‍िविधि‍ के अंतर्गत अंतर विद्युत कंपनी गायन, नृत्य व प्रहसन स्पर्धाएं आयोजित होंगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button