टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत अनवरत संवाद की वेबिनार श्रृंखला का तीसरा नेशनल वेबिनार 21 मई को

मिलेट (श्री अन्न खाद्य ) खाद्य प्रसंस्करण,मूल्य वर्धित उत्पाद

 

मिलेट (श्री अन्न खाद्य ) खाद्य प्रसंस्करण,मूल्य वर्धित उत्पाद एवं रेसीपीज़ तथा

सहयोग बाज़ार द्वारा मार्केटिंग एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी,

 

प्रसन्नता का विषय है कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत मिलेट आधारित विषयों के साथ अनवरत संवाद पारंपरिक एवं पौष्टिक अनाज मिलेट – (श्री अन्न) हेतु जागरूकता, उत्तम स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक मूल्यों की जानकारी तथा जलवायु परिवर्तन से बेअसर मिलेट (श्री अन्न ) की खेती, मिलेट के विभिन्न उत्पादों से रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ मिलेट पर आधारित 10 वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित कर रहा है, यह वेबिनार श्रृंखला 7 मई से 9 जुलाई तक संचालित है, मिलेट आधारित इस श्रृंखला में देश के प्रतिष्ठित और विख्यात विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है I

 

संवाद ही किसी महान विचार की शुरुआत हैं जो किसी बड़े बदलाव का माध्यम बनते हैं,

अनवरत संवाद – सकारात्मक एवं समाधान परक सोच के साथ जीवनोपयोगी एवं रोजगारपरक मुद्दों का परस्पर संवाद है I विभिन्न विषयों के साथ अनवरत संवाद अभी तक 62 नेशनल वेबिनार आयोजित कर चुका है जिनमे सरकारी विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं, कृषक उत्पादक कम्पनी,, स्वयं सहायता समूह,शिक्षण संस्थाएं, उद्मिता और नवाचार से जुड़े देश के 25 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की है जिनमें देश के विख्यात विशेषज्ञ शामिल हुए हैं, वृहद सोच के साथ शुरु किया गया यह प्रयास अब देश के लगभग 25 प्रदेशों तक अपनी पहुँच बना चुका है और निरंतर प्रोत्साहन के साथ लोग जुड़ते जा रहे हैं I

 

अनवरत संवाद – एक्यूटेक इनोवेशंस स्टार्ट अप एवं स्वयंसेवी संस्था सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा सामाजिक सरोकार के विभिन्न मुद्दों पर आयोजित होनेवाले नेशनल वेबिनार की एक श्रृंखला है I समाधान परक सोच एवं सकारात्मक विचारों के साथ परस्पर संवाद – अनवरत संवाद का मूल उद्द्देश्य है I लगभग 3 वर्ष पहले प्रारंभ हुआ यह प्रयास केवल संवाद तक सीमित नहीं है बल्कि निरंतर गतिशीलता से देश के 25 प्रदेशों में स्वाबलंबन की सोच के साथ विकसित हो रहा है I सामाजिक सरोकार, जीवनोपयोगी एवं रोजगारोन्मुखी मुद्दों के साथ अब तक 61 नेशनल वेबिनार आयोजित किये गए हैं I अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत मिलेट आधारित विषयों के साथ अनवरत संवाद की वेबिनार श्रृंखला 7 मई से 9 जुलाई तक प्रति रविवार आयोजित होने वाली श्रृंखला जारी है, जिसमें देश के विख्यात कृषि विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं I

 

अनवरत संवाद अधिकतम मुद्दों तक पहुंचे एवं राष्ट्रीय स्तर पर संस्थाओं और सहभागियों का नेटवर्क विकसित हो इस योजना के साथ जो संस्थाएं और संगठन पहले से आवश्यक मुद्दों पर कार्यरत उन सभी स्वयंसेवी संस्थाओं अथवा शिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर अनवरत संवाद आयोजित किये जा रहे हैं, इस वेबिनार श्रृंखला में सह आयोजक के तौर पर सहयोग बाज़ार स्टार्टअप,प्योर एंड श्योर किसान उत्पादक संगठन,इनोमाइंडस थिंकटेक फाउंडेशन,एक्यूटेक स्किल विजडम जैसी सक्रिय संस्थाएं जुड़ रही हैं,

उक्त जानकारी देते हुए अनवरत संवाद के संयोजक दीपक माथुर ने बताया कि मिलेट आधारित इस श्रृंखला में देश के प्रतिष्ठित और विख्यात विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है, विभिन्न विषयों के साथ अनवरत संवाद अभी तक 61 नेशनल वेबिनार आयोजित कर चुका है जिनमे सरकारी विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं, कृषक, स्वयं सहायता समूह,शिक्षण संस्थाएं, उद्मिता और नवाचार से जुड़े देश के 25 प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की है I अनवरत संवाद आयोजक सचिव – डॉ.मोनिका जैन ने बताया कि 7 मई से 9 जुलाई तक प्रति रविवार दोपहर 1 बजे से वेबिनार आयोजित होगा, उपस्तिथि और फीडबैक के आधार पर प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किये जाते हैं, अनवरत संवाद से जुड़ने हेतु फेसबुक पेज विजिट किया जा सकता है तथा वेबिनार रजिस्ट्रेशन के / वेबिनार लिंक के लिए मोबाइल न. 7770986371 पर व्हाटस अप कर सकते हैं या कॉल कर सकते हैं I

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button