पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सिंह को जबाव देते हुए कहा की वे जब केंद्र में मंत्री था मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ये सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सवाल कमलनाथ बताएं मध्यप्रदेश के लिए क्या किया है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सिंह को जबाव जब केंद्र में मंत्री था मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ये सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है और शिवराज सिंह ने धन्यवाद दिया था मध्यप्रदेश में सड़कों के निर्माण के लिए सबसे ज्यादा पैसा दिया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कमलनाथ बात मध्य प्रदेश की करते हैं लेकिन मध्य प्रदेश को अच्छे से जानते भी नहीं
मध्य प्रदेश , मध्यप्रदेश की जनता और यहां की परंपरा से कमलनाथ अनिभिज्ञ हैं
40 साल के संसदीय जीवन में कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश के लिए क्या किया है वह बताएं
कमलनाथ जी मध्य प्रदेश को केवल चारागाह मानते हैं
उद्योगपति रहते उन्होंने मध्यप्रदेश में एक उद्योग नहीं लगाया, वे उद्योग कहीं और लगाते है, टैक्स कहीं और पटाते है , केवल राजनीति यहाँ करते है ।
कमलनाथ को मध्य प्रदेश की जनता और मध्य प्रदेश से कभी लगाव नहीं रहा और ना आज है ।
—-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का शिवराज सिंह को जबाव देते हुए कहा की वे जब केंद्र में मंत्री थे मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ये सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है
कमलनाथ ने जोर देकर कहा मैंने शहरी विकास मंत्री के रूप में भी मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ,इसका तो सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है
जब मैं केंद्र में परिवहन मंत्री था तब शिवराज सिंह ने मुझे कई बार धन्यवाद दिया था कि मैंने मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया , मैंने शहरी विकास मंत्री के रूप में भी मध्य प्रदेश को सबसे ज्यादा पैसा दिया ,इसका तो सरकारी रिकॉर्ड में प्रमाण मौजूद है , आज शिवराज जी पूछ रहे हैं कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को क्या दिया ,बताये ?
शिवराज जी 2014 के बाद मध्य प्रदेश को कितना पैसा मिला और जब मैं केंद्र में मंत्री था , कितना पैसा मिला ,जरा दोनों का अंतर कर इसका खुलासा भी कर दीजिए – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
शिवराज सिंह चौहान अभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं ,रोज झूठ बोल रहे है ,इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी इनसे शर्मा जाता है।आज मुझे उद्योगपति बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के लिए आज तक कुछ नहीं किया , इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं हो सकता।
जब मैं केंद्र में मंत्री था तब शिवराज सिंह खुद मेरे पास कई बार प्रदेश के लिये पैसा लेने आये और जब मैं केन्द्र में परिवहन मंत्री था तो शिवराज जी ने मुझे कई बार धन्यवाद दिया था कि मैंने सबसे ज्यादा पैसा मध्यप्रदेश को राजमार्गों , सड़कों व विकास के लिए दिया।शहरी विकास मंत्री के रूप में भी मैंने सबसे ज्यादा पैसा मध्यप्रदेश को दिया , यह सब तो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है इसे झुठलाया नहीं जा सकता है , पता नहीं शिवराज जी आज चुनावों को देखते हुए क्यों झूठ बोल रहे हैं ?
शिवराज सिंह आप कब तक झूठ परोसते रहेंगे , आप तो बस यह बता दीजिए कि 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो कितना पैसा मध्यप्रदेश में सड़कों के लिए ,राजमार्गों के लिए,शहरी विकास के लिए आया और जब मैं केंद्र में मंत्री था तब कितना पैसा प्रदेश में आया , इसका अंतर कर यह खुलासा जनता के सामने कर दीजिए , जनता ख़ुद वास्तविकता देख लेगी।