देशप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्‍यलोकसभा निर्वाचन 2024

GENERAL ELECTION – LOKSABHA CHUNAV -लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम

19 अप्रैल 2024 से एक जून तक सात चरणों में होगा मतदान

GENERAL ELECTION – LOKSABHA CHUNAV -लोकसभा चुनाव 2024 पूरा कार्यक्रम देखने के लिए क्लिक करें :- https://www.eci.gov.in/eci-backend/public/api/download?url=LMAhAK6sOPBp%2FNFF0iRfXbEB1EVSLT41NNLRjYNJJP1KivrUxbfqkDatmHy12e%2FzBiU51zPFZI5qMtjV1qgjFsK5bO1Fe8raUy8r%2B3VvV90Cjp15bRUMwNJOR%2Fnxz8QuCSv%2B1yJkuMeCkTzY9fhBvw%3D%3D

भारत निर्वाचन चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनावों को 19 अप्रैल 2024 से एक जून तक सात चरणों में कराने तथा वोटों की गिनती 4 जून 2024 को कराने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है । भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज 16 मार्च 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा की सभी 543 सीटों के साथ-साथ सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश की विधानसभा चुनावों एवं विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 26 रिक्त सीटों पर उपचुनाव भी की तारीखें घोषित की हैं ।

18वीं लोकसभा के लिए पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई को, चौथे चरण में 13 मई, पांचवें चरण में 20 मई, छठवें चरण में 25 मई और सातवें चरण में एक जून 2024 को मतदान कराया जाएगा। विधानसभाओं के चुनाव एवं उपचुनाव के लिए मतदान भी लोकसभा के मतदान के साथ-साथ कराया जाएगा। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर, दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 सीटों पर, चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर, पांचवे चरण में आठ राज्यों की 49 सीटों पर, छठवें चरण में सात राज्यों की 57 सीटों और सातवें चरण में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सभी सातों चरणों में मतदान कराया जाएगा।

 

20
March
अधिसूचना की तारीख

27
March
नामांकन की तारीख

28
March
जांच की तारीख

30
March
नाम वापसी की तारीख

19
April
मतदान

04
June
नतीजे

 

हरियाणा में एक फेज में होगा लोकसभा चुनाव, जानें कब होगी वोटिंग

चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार करीब 97 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं और 12 राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। 21 करोड़ मतदाता युवा वर्ग के हैं. जिनमें 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार पंजीकृत किए गए हैं। 2.18 लाख मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि पांच से छह लाख ऐसे मतदाता भी वोट दे सकेंगे जो एक अप्रैल को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे। उन्होंने मतदाता पंजीकरण के लिए पहले से आवेदन कर रखा था। आयोग ने इस बार 85 वर्ष से ऊपर के और 40 प्रतिशत तक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से घर से मतदान करने का विकल्प उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button