दुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍य

दुबई में 3 से 9 दिसम्बर 2021 तक वर्ल्ड एक्सपो में मध्यप्रदेश की भागीदारी बेहतर हो, दुबई से खाली हाथ न लौटे-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

 

मध्यप्रदेश में अधिकाधिक रोजगार के अवसर सृजित करने के प्रयास हों- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रदेश में निवेश के वृहद परिप्रेक्ष्य की समीक्षा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अधिकतम रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। उद्योगों में निवेश के अवसर बढ़ाने और उनकी स्थापना के लिए तेजी से कार्य हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में निवेश के वृहद परिप्रेक्ष्य की समीक्षा कर रहे थे।

प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। फरवरी 2022 में भोपाल और इंदौर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं का प्रस्तुतिकरण बेहतर ढंग से हो।

फर्नीचर एवं टॉय क्लस्टर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी फर्नीचर एवं टॉय कलस्टर की स्थापना पर जोर दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दिशा में तेजी से प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार के क्लस्टर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न क्लस्टर की स्थापना में कोई कमी नहीं रहने दी जाए।

6 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा मार्च 2023 तक लगभग 6 लाख लोगों को रोजगार के अवसर सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य-योजना सराहनीय है। मध्यप्रदेश के आत्म-निर्भर रोड मैप की दिशा में यह बहुत उपयोगी कार्य-योजना है।

गारमेंट सेक्टर में प्रदेश को हब बनायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गारमेंट सेक्टर को हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। इसमें निवेश और रोजगार की अनेक संभावनाएँ हैं। इससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

वर्ल्ड एक्सपो दुबई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 3 से 9 दिसम्बर 2021 तक दुबई में वर्ल्ड एक्सपो आयोजित होने जा रहा है। एक्सपो में प्रदेश का प्रतिनिधित्व अच्छे ढंग से करने के लिए बेहतर तैयारी करें। दुबई से खाली हाथ न लौटे। इसी तरह दावोस में 17 से 25 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाए।

बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम,विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन,मंत्री,श्री राजवर्धन सिंह मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस,प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, विभाग मध्यप्रदेश शासन ,संजय कुमार शुक्ला सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button