Uncategorized

अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा, पीड़ित परिवार का देंगे दृढ़ता से साथ: कांग्रेस

अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा, पीड़ित परिवार का देंगे दृढ़ता से साथ: कांग्रेस

भोपाल, 23 जनवरी 2020
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अभय दुबे ने जारी एक बयान में बताया कि मोतीनगर-धर्मश्री जिला सागर में युवक धनप्रसाद अहिरवार की हत्या बेहद निंदनीय है। सागर जिले के मोतीनगर थाना अंतर्गत धर्मश्री में आपसी विवाद के बाद पांच आरोपियों ने धनप्रसाद की जलाकर निमर्मतापूर्वक हत्या करने का प्रयास किया, जिसकी सूचना मिलते ही पीड़ित को बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज सागर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया तथा चार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 294, 323, 452, 34 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1998 की धारा 3 (2) (अं), 3 (1) (द), 3 (1) (घ) में प्रकरण पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों को 17 जनवरी, 2020 एवं 20 जनवरी, 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया।

इतना ही नहीं कार्यपालक मजिस्ट्रेट डा. अजेन्द्रनाथ प्रजापति के सम्मुख दिये गये धनप्रसाद के बयान के आधार पर एक ओर आरोपी को नामजद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा इस घटना की सूचना लगते ही उनके निर्देश पर पीड़ित को एक लाख रूपये की राहत राशि तत्काल प्रदाय की गई तथा 20 हजार रूपयों की राहत राशि रेडक्रास के माध्यम से प्रदाय की गई तथा पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए हमीदिया मेडीकल कालेज भोपाल में शिफ्ट किया गया साथ ही पीड़ित परिवार को तुरंत सुरक्षा भी प्रदान की गई। पीड़ित को और उपयुक्त इलाज के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एम्बुलेंस द्वारा सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में भर्ती कराया गया। इन सारे प्रयासों के बावजूद पीड़ित की जान नहीं बचाई जा सकी।

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार दृढ़संकल्पित है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा और पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जायेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ऐसे संवेदनशील विषय पर राजनीति करने की अपेक्षा पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करना चाहिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button