Uncategorized

पहले मंहगाई डायन थी अब मोदीराज में भौजाई हो गई है ?-भूपेन्द्र गुप्ता

पहले मंहगाई डायन थी अब मोदीराज में भौजाई हो गई है ?-भूपेन्द्र गुप्ता

भोपाल, 14 जनवरी, 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने देश में खुदरा एवं थोक महंगाई बढ़ने पर केंद्र सरकार की निंदा की है। गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 7. 35 के स्तर पर पहुंच गया है जो कि पिछले 5 साल का उच्चतम स्तर है ।भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार देश की आर्थिक नीतियों को सुधारने में पूरी तरह से असफल हुई है । बैंक डूब रहे हैं ,पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं महंगाई आसमान छू रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेता चैन की नींद सो रहे हैं ।कांग्रेस के समय में जो महंगाई डायन हुआ करती थी भाजपा के राज में भौजाई हो गई है ।

सब्जियों और दाल की कीमतों में उछाल के बाद दिसंबर में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति 14.12 फीसदी तक पहुंच गई है जो कि नवंबर में 10.01 प्रतिशत थी। शहरों में तो और भी बुरा हाल है जहां खाद्य महंगाई 16.12 फीसदी तक पहुंच गई है ।16 लाख लोगों के रोजगार छूट गए है । देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और भारतीय जनता पार्टी के नेता हिंदु-मुसलमान की रैलियां कर रहे.हैं।गुप्ता ने.जनता को आगाह किया कि अब भी नहीं जागे ,तो जीने की परिस्थितियां भी नहीं बचेंगीं,सामने वाला तो झोला उठा के चल देगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button