टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश के किसानों से अपील प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, रासायनिक खादों का उपयोग कम से कम करें ड्रोन और नए तकनीकी संसाधनों से कृषि को बढ़ावा दें- मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 12,फरवरी 2022 ,को बैतूल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी वर्चुअली जुड़े। इस अवसर पर बैतूल में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की ₹7618 करोड़ राशि का भुगतान किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से किसान सम्मान निधि के तहत अब तक मध्यप्रदेश के किसानों को ₹10,337 करोड़ दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष ₹6000 देते हैं, जिसमें हमारी सरकार ₹4000 जोड़ती है। 22 महीनों में 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदेश के किसानों के खाते में हमने डालने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा की मेरे किसान भाइयों-बहनों, प्रदेश के हर खेत की प्यास बुझाने के लिए हम कटिबद्ध हैं, ताकि हमारे अन्नदाता के खेतों में फसलें लहलहायें।इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि हम व्यय करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान भाइयों और कृषि से जुड़े युवाओं से मेरी अपील है कि प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, रासायनिक खादों का उपयोग कम से कम करें। अब तो ड्रोन की मदद से खेती आसान कर सकते हैं। आप नए तकनीकी संसाधनों से कृषि को बढ़ावा दें। कोरोना की दो-दो लहरों के बावजूद हमने प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के कामों को रुकने नहीं दिया। वैक्सीनेशन के कारण हम सभी तीसरी लहर में बचे हैं। कोरोना अभी गया नहीं है, अत: स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिये। शहरों का ही नहीं गांव का भी मास्टर प्लान बनेगा, जिससे गांव में सभी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति हो सके, ग्रामीणों का जीवन सहज सुविधाजनक बन सके। हम अपने गांव का साल में 1 दिन जन्मदिवस अवश्य मनाएं, जिसमें विकास का खाका को तैयार करें।

#KisanoKiMPSarkar #MadhyaPradesh #PMFBY

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button