देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा वैक्सीनेशन जैसा पवित्र कार्य दूसरा नहीं

 

अक्टूबर-नवम्बर तक प्रदेश में 18+ के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य

21 जून को लगाए जाएंगे 10 लाख डोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति, व्यवस्थाओं एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संकट के इस दौर में स्वयं वैक्सीन लगवाना तथा दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने जैसा पवित्र कार्य दूसरा नहीं है। वैक्सीन हमें कोरोना से सुरक्षा देता है। यदि प्रदेश में सभी 18+ के व्यक्ति वैक्सीन लगवा लेते हैं, तो तीसरी लहर यदि आती भी है तो उसका प्रभाव न्यूनतम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने म.प्र. में कोरोना नियंत्रण एवं वैक्सीनेशन के कार्य की सराहना करते हुए आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश को पर्याप्त संख्या में वैक्सीन के डोज़ निरंतर मिलते रहेंगे। अत: जितनी तीव्र गति से वैक्सीनेशन कर सकें करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 21 जून को 10 लाख डोजेज़ लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है तथा आगे भी प्रयास किए जाएंगे कि प्रतिदिन प्रदेश में लगभग इतने ही डोजेज़ लगें। इस गति से हम प्रदेश में अक्टूबर-नवम्बर तक 18+ के व्यक्तियों का शत-प्रतशित वैक्सीनेशन कार्य पूरा कर लेंगे।

मुख्यमंत्री श्री आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति, व्यवस्थाओं तथा वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्रीगण वैक्सीनेशन के लिए अपील करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी प्रभारी मंत्रीगण अपने-अपने जिलों में जनता से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करें तथा प्रयास करें कि अधिक से अधिक 18+ के व्यक्ति अपना वैक्सीनेशन कराएं तथा दूसरों को प्रेरित भी करें।

सभी जिलों की पॉजिटिविटी 1% से कम

प्रदेश के सभी 52 जिलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1% से कम हो गई है। प्रदेश के 04 जिलों में ही 05 व अधिक नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 24, इंदौर में 21, जबलपुर में 09 तथा उज्जैन जिले में कोरोना के 05 नए प्रकरण आए हैं।

23 जिलों में कोरोना के शून्य प्रकरण

प्रदेश के 23 जिलों अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिंडोरी, झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडला, मुरैना, सागर, सीहौर, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ तथा उमरिया जिलों में कोरोना का कोई भी नया प्रकरण नहीं आया है।

भिंड व बुरहानपुर पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त

प्रदेश के भिंड एवं बुरहानपुर जिले पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो गए हैं। यहां न कोई नया प्रकरण आया है और न ही एक भी एक्टिव प्रकरण है। वहीं डिंडोरी एवं मंडला जिलों में कोरोना के 03-03 एक्टिव प्रकरण हैं। अलीराजपुर में 04 तथा खंडवा जिले में कोरोना के 05 एक्टिव प्रकरण हैं।

कोरोना संक्रमण में प्रदेश का 29 वा स्थान

राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में तुलनात्मक संक्रमण की दृष्टि से मध्यप्रदेश का 29वां स्थान है। प्रदेश में कोरोना के 110 नए प्रकरण आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2727 है। सात दिन की पॉजिटिविटी रेट 0.3% तथा आज की पॉजिटिविटी रेट 0.2% है। आज 71421 टैस्ट किए गए।

हर दिन सतर्क रहें, अपनी सारी तैयारी रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के प्रति हर दिन सतर्क रहें, अधिक से अधिक टैस्टिंग करें, साथ ही अपनी पूरी तैयारियां रखें। ऑक्सीजन, आई.सी.यू. बैड्स, चिल्ड्रन वार्डस, चिल्ड्रन आई.सी.यू., दवाओं आदि की पूरी व्यवस्था रखी जाए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button