देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती से लागू होगा पेसा एक्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने कहा

Story Highlights
  • प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहीदों के पूजन की परम्परा को पुन: आरंभ किया मुख्यमंत्री मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम में हुए शामिल प्रधानमंत्री श्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा राजस्थान के मानगढ़ हिल में हुआ कार्यक्रम

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहीदों के पूजन की परम्परा को पुन: आरंभ किया
मुख्यमंत्री मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम में हुए शामिल
प्रधानमंत्री श्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में बांसवाड़ा राजस्थान के मानगढ़ हिल में हुआ कार्यक्रम

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश में इस अवसर पर जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए पेसा एक्ट लागू करने जा रहा है। जनजातीय भाई-बहन स्वाभिमान के साथ जिएँ, इसके लिए अनेक विकास गतिविधियाँ और कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मानगढ़ के जनजातीय नायकों के सम्मान और उनकी पहचान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रभावी कार्य किया है। नायकों के बलिदान स्थल पर स्मारक बनाने का निर्णय, शहीदों के प्रति वास्तविक श्रद्धांजलि है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शहीदों के पूजन की परम्परा को पुन: आरंभ किया गया है। मध्यप्रदेश की धरती पर भी भीमा नायक, टंट्या मामा, रघुनाथ शाह-शंकर शाह जैसे जनजातीय नायकों की स्मृति में स्मारक बनाने का कार्य किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ हिल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मानगढ़ धाम की गौरव गाथा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल तथा केन्द्रीय मंत्रीगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के कई शहीद ऐसे थे, जिनका बलिदान सामने नहीं आ पाया। मानगढ़ में गोविंद गुरू ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजों की चुनौती को स्वीकार किया और 1500 से अधिक वीरों ने बलिदान दिया। प्रधानमंत्री श्री मोदी का बलिदान स्थल पर स्मारक बनाने का निर्णय अभिनंदनीय है। मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में जनजातीय भाई-बहन मानगढ़ धाम को प्रणाम करने आए हैं। यह लोग मानगढ़ धाम की माटी से अपने भाल पर तिलक करें और इस बलिदानी माटी को अपने गाँव भी ले जाएँ। मानगढ़ धाम बलिदान की धरती है। देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सदैव स्मरण किए जाएंगे और पूजे जाएंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button