देशपर्यटनप्रमुख समाचारराज्‍य

डब्ल्यूटीएम रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स 7 सितंबर को भोपाल में

पहली बार लंदन के बाहर भोपाल में होगा

Story Highlights
  • डब्ल्यूटीएम (वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स बुधवार, 7 सितंबर 2022 को शाम 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दिए जायेंगे। पहली बार लंदन के बाहर भोपाल में यह अवार्ड समारोह होगा। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर शामिल होंगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और एडिटीओआई (एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया) एमपी चेप्टर के सहयोग से इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (ICRT) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के में अवार्ड दिए जा रहे हैं।

 

 

डब्ल्यूटीएम (वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट) रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स बुधवार, 7 सितंबर 2022 को शाम 6 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में दिए जायेंगे। पहली बार लंदन के बाहर भोपाल में यह अवार्ड समारोह होगा। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर शामिल होंगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और एडिटीओआई (एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया) एमपी चेप्टर के सहयोग से इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म (ICRT) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के में अवार्ड दिए जा रहे हैं।

दस श्रेणी में दिए जायेंगे अवार्ड

डब्ल्यूटीएम रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म इंडिया अवार्ड्स दस श्रेणी में दिए जायेंगे। अवॉर्ड के लिए भारत के अतिरिक्त पाकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, भूटान, मलेशिया एवं नेपाल इत्यादि देशों ने भागीदारी की है। डॉ. हेराल्ड गुडविन की अध्यक्षता में इंटरनेशनल ज्यूरी द्वारा विजेता का चयन किया गया है।

अवॉर्ड की श्रेणियाँ

डीकार्बनाज्ड ट्रेवल एण्ड टूरिज्म

सस्टेनिंग एम्पालाइज एण्ड कम्युनिटी थ्रू पेण्डेमिक

डेस्टिनेशन बिल्डिंग बेक बेटर पोस्ट कोविड

इन्क्रीज डायवरसिटी इन टूरिज्म : हॉउ इन्क्लूजिव इज अवर इन्डस्ट्रीज

रिड्यूसिंग प्लास्टिक वेस्ट इन द इनवायरमेंट

ग्रोइंग दि लोकल इकोनामिक बेनीफिट

एक्सेस फॉर दि डिफ्रेन्टलीएबल्ड – एज ट्रेवलर्स, इम्पलाइज एण्ड हॉलीडे मेकर्स

इन्क्रीज टूरिज्म कॉन्ट्रीब्यूसन टू नेचुरल हेरीटेज एण्ड बायोडायवरसिटी

कन्जरविंग वॉटर एण्ड इम्प्रूविंग वॉटर सिक्योरिटी एण्ड सप्लाई फार नेबर

कॉन्ट्रीब्यूटिंग टू कल्चरल हेरीटेज।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button