दुनियादेशप्रमुख समाचारराज्‍यसेहत

भारत में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पारंपरिक दवाओं की क्षमता को अधिकतम करने के लिए “डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन” की स्थापना के निर्णय का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में देवारण्य योजना संचालित हो रही है। यह योजना डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की मंशा के अनुरूप कार्यरत है। इसमें आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधालयों को अपग्रेड करने और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया है।

उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार ने आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से पारंपरिक दवाओं की क्षमता को अधिकतम करने के लिए “डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन”स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button