विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एमपी में बौद्धिक दिव्यांगजनों का होगा परीक्षण
5 जिलों में 7 हजार से अधिक दिव्यांगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिये कराया रजिस्ट्रेशन
मध्यप्रदेश के नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बौद्धिक दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। स्पेशल ओलम्पिक मध्यप्रदेश द्वारा इसके लिये प्रदेश के 5 जिलों भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन एवं टीकमगढ़ का चयन किया गया है। प्रत्येक जिले में एक हजार दिव्यांगजन के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 7 हजार से अधिक दिव्यांगों ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिये रजिस्ट्रेशन करवाया है। सर्वाधिक दो हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन अकेले जबलपुर जिले में हुए हैं।
श्री रजक ने यह जानकारी आज भोपाल कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में दी। बैठक में कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, स्पेशल ओलम्पिक एरिया डायरेक्टर श्री दीपांकर बनर्जी, जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी श्री ऋतुराज और स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।
श्री रजक ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर उज्जैन और टीकमगढ़ में 5 अप्रैल और भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर में 7 अप्रैल, 2022 को होगा। स्वास्थ्य एवं योग्यता परीक्षण के बाद खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। स्पेशल ओलम्पिक मध्यप्रदेश सभी 52 जिलों में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद फिट पाये गये दिव्यांग खिलाड़ियों को अभ्यास करा कर उन्हें जिला, संभाग, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में मदद करती है। स्पेशल ओलम्पिक मध्यप्रदेश की टीम में 84 हजार 187 पंजीकृत खिलाड़ी, 11 हजार 345 कोच, 7 हजार 20 वॉलेंटियर्स और 7 हजार 505 परिवार शामिल हैं।