मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की वजह से चार राज्यों के अरावली पर्वत सुरक्षित है

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की वजह से चार राज्यों के अरावली पर्वत सुरक्षित है
भोपाल। मेगसेसे पुरस्कार प्राप्त प्रो. Waterman Rajendra Singh ने राष्ट्रीय जल सम्मेलन में बताया कि वर्ष 1990 से उनके मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने संबंध है। उन्होंने कहा कि श्री नाथ का पर्यावरण के प्रति कितना गहरा जुड़ाव है इसका एक उदाहरण है गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली राज्य में फैले हुए अरावली पर्वत।

उन्होंने कहा कि आज यह पर्वत सुरक्षित है तो इसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को जाता है। श्री सिंह ने बताया कि 7 मई 1992 को अरावली पर्वत में हो रहे अवैध उत्खन्न और अतिक्रमण को लेकर वे श्री कमल नाथ से मिले थे तब वे केन्द्र में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे। जब उनके समक्ष मैंने यह मुद्दा रखा तब उन्होंने तत्काल उस समय अरावली पर्वत को बचाने के लिए जो अधिसूचना जारी की उसके कारण ही वे आज तक सुरक्षित है और वहाँ चारों तरफ हरियाली है।

Exit mobile version