देशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी में विकास यात्राओं में जिले कर रहे हैं नवाचार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने कहा

बहुउद्देशीय हो गई हैं विकास यात्राएँ

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विकास यात्राओं का क्रम जारी है। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएँ चल रही हैं। इसमें लोकार्पण, भूमि-पूजन, जन-कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों से आवेदन लेने और स्वीकृति प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास के उद्देश्य को साकार करते हुए प्रदेश में विकास और जन-कल्याण की लहर चल रही है। जिलों में नवाचार हो रहे हैं, ग्राम स्तर की प्रतिभाओं जैसे खिलाड़ियों, मेरिट में आने वाले बच्चों और जन-सेवा का कार्य करने वालों का सम्मान किया जा रहा है। विकास यात्राएँ बहुउद्देशीय हो गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विकास यात्राओं में विभिन्न जिलों द्वारा नवाचार भी किए जा रहे हैं। गुना जिले में प्रत्येक पंचायत में विकास की दीवार का उद्घाटन किया जा रहा है, इन दीवारों पर विभिन्न मदों में गए कार्यों का विवरण दर्ज किया गया है। मंडला में प्रत्येक ग्राम पंचायत में गत पाँच वर्ष में हुए निर्माण कार्यों का दीवार पर लेखन के साथ सभी गाँवों में विकास उपवन और ग्राम पंचायतों में ई-पुस्तकालय आरंभ किए जा रहे हैं। राजगढ़ जिले में हितग्राहियों को जन अधिकार-पत्र जारी किए जा रहे हैं। सीहोर में सुरक्षित सीहोर अभियान में पात्र व्यक्तियों को बीमा योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में श्योपुर जिले के सभी ग्रामों में चीता स्वागत रैली और वनों की रक्षा के लिए कुल्हाड़ी त्यागो अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि झाबुआ जिले में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पोषण कार्ड दिए जा रहे हैं। इंदौर जिले में हुए नवाचारों में ग्राम पंचायत में ई-बुक का निर्माण, नगरीय क्षेत्र में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहित करने के लिए इस काम से जुड़े लोगों का सम्मान, छात्रावासों में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण और बालिकाओं में एनीमिया की जाँच तथा जल-संरक्षण का संदेश देने के लिए अमृत सरोवरों से कलश यात्राएँ निकाली जा रही हैं। साथ ही जिले में जन-भागीदारी से आँगनवाड़ियों को समृद्ध करने तथा सफाई मित्रों के सम्मान के लिए गतिविधियाँ जारी हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button