देशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी में विकास पर्व के दौरान जिलों में लगभग 9 हजार 306 करोड़ के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

विकास पर्व 16 जुलाई - 14 अगस्त 2023

 

 

विकास पर्व
16 जुलाई – 14 अगस्त 2023
मध्यप्रदेश के सभी में चलाए जा रहे विकास पर्व के अंतर्गत विभिन्न जिलों में कुल 9 हजार 306 करोड़ 5 लाख रूपये के भूमि-पूजन/लोकार्पण किये गये हैं।

विकास पर्व के तीसरे दिने 18 जुलाई को जिला सीहोर में 36 लाख 87 हजार रूपये के और ग्राम पंचायत झिलेला में सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिला शहडोल में 15 लाख रूपये के ग्राम गलहथा में आंगनवाड़ी भवन एवं पीएस गोदम बॉउड्रीवाल का भूमिपूजन, जिला बैतूल में 2 करोड़ 28 लाख रूपये के ग्राम टीकाबर्री, खांडे पिपारिया, घाटावाड़ीखुर्द और टापरवानी में नलजन योजना का लोकार्पण, ग्राम जामुन बिछूआ में प्राथमिक शाला भवन का भूमि-पूजन, घाटावाड़ीखुर्द में प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला भवन की बॉउड्रीवाल का लोकार्पण, जिला रतलाम में 22 लाख रूपये के जवाहर नगर में कम्यूनिटी हॉल का भूमिपूजन, जिला गुना में 14 लाख रूपये के ग्राम बुढाखेड़ा, खामखेड़ा में ट्रेंच निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिला मंदसौर में 70 लाख 32 हजार रूपये के ग्राम बेहपुर से चांदाखेड़ी और पिपालिया मुजावर, गौशाला का शेड निर्माण का भूमि-पूजन /लोकार्पण और जिला मुरैना में 23 लाख रूपये के कार्य ग्राम लहर में अमृत सरोवर का लोकार्पण किया गया। जिला रीवा में 45 लाख रूपये के टेकुआ बस्ती में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन, जिला उमरिया में 50 लाख 16 हजार रूपये के करकेली विकाखखण्ड के ग्राम बरौदा में नल-जल योजना का लोकार्पण, जिला टीकमगढ़ में 9 करोड़ 31 लाख रूपये के कारी मवई मार्ग से अनंतपुरा तक सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button