Voter Day सुचारु निर्वाचन सम्पन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य
Governor-राज्यपाल 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में
सुचारु निर्वाचन सम्पन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य
समावेशी निर्वाचन के लिए सबका साथ, विश्वास और प्रयास जरूरी – राज्यपाल
राज्यपाल ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने तथा मतदान प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर सुचारु रूप से सम्पन्न कराना राष्ट्र सेवा का पवित्र कार्य है। इस दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी और सुगम बनाने के लिए सबके साथ, विश्वास और प्रयासों की जरूरत बताते हुए कोशिश की पराकाष्ठा का आव्हान किया है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में आयोजित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन को मतदाता शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी स्तरों के अधिकारी-कर्मचारी और आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया। आयोग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कॉफी टेबल बुक लोकतंत्र के रंग का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के विडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विधान सभा 2023 में प्रदेश के मतदाताओं द्वारा 77 दशमलव 82 प्रतिशत मतदान के कीर्तिमान का उल्लेख किया। कहा कि संविधान में निहित सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में हमारे लोकतंत्र के निरंतर आगे बढ़ने का प्रमाण है। यह उपलब्धि लोकतंत्र में जन-जन की प्रबल आस्था का प्रतीक और सरकार के कार्यों और संकल्पों के प्रति जनता के अटूट विश्वास का परिचायक है। लोकतंत्र के महापर्व की सफल पूर्ण आहूति के लिए राज्य के सभी मतदाता, निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दल, प्रशासन एवं मीडिया को बधाई दी।
राज्यपाल श्री पटेल ने युवाओं से कहा है कि आप देश के भविष्य के कर्णधार है। आपका दायित्व है कि मतदान के महत्व की जागरूकता को बढ़ाकर, भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के चुनाव संबंधी जानकारियों को प्रसारित और मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के नवाचारों के लिए आयोग की टीम की सराहना की।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बी.पी. सिंह ने प्रवासी श्रमिकों के मतदान की दिशा में आयोग की चिंता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर मतदान को समावेशी और सुगम्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत श्री ओ.पी. रावत ने देश में हुए प्रथम निर्वाचन में सार्वत्रिक मताधिकार की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रथम आम चुनाव का जिस प्रतिबद्धता और कुशलता के साथ भारत निर्वाचन आयोग ने संचालन किया था, उससे अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने विधान सभा 2023 निर्वाचन के सफलना पूर्वक संचालन के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की सराहना की। स्वागत उद्बोधन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने किया। आभार प्रदर्शन कलेक्टर भोपाल कौशेन्द्र विक्रम सिंह ने किया।
राज्यपाल ने अधिकारी कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप पार्टनर विभाग के रूप में मतदाताओं को जागरुक करने में उल्लेखनीय योगदान हेतु उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री के.सी. गुप्ता कों सम्मानित किया। राज्यपाल ने विधान सभा निर्वाचन 2023 सफलता पूर्वक संपन्न कराने एवं समग्र रूप से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर सिवनी श्री क्षितिज सिंघल, कलेक्टर मुरैना श्री अंकित अस्थाना, कलेक्टर मण्डला डॉ. सलोनी सिडाना, कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा और कलेक्टर उमरिया श्री बुद्धेश कुमार वैद्य की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री इला तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की। विधान सभा निर्वाचन 2023 के संचालन प्रबंधन तथा मतदाता जागरूकता के लिए विशेष प्रयासों का पुरस्कार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल श्री डी.सी. सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर, श्रीमती तपस्या परिहार को, नवाचार के अंतर्गत जीरो वेस्ट पोलिंग बूथ एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर स्थापित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी इंदौर श्री दिव्यांक सिंह को, विधान सभा निर्वाचन 2023 में युवा मतदाताओं में जागरुकता के विशेष प्रयासों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल, श्री ऋतुराज को, जनजातीय बाहुल्य जिले झाबुआ में महिलाओं की मतदान प्रक्रिया की जागरुकता के विशिष्ट प्रयासों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ श्रीमती रेखा राठौर को और विधान सभा निर्वाचन 2023 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विशिष्ट योगदान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर श्री पी.सी. शर्मा को पुरस्कृत किया।
विधान सभा निर्वाचन 2023 के संचालन एवं प्रबंधन विशिष्ट योग्यता के साथ करने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतलाम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच श्री संजीव साहू और उप जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड श्री राजकुमार खत्री को पुरस्कृत किया। विधान सभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य के लिए विधान सभा क्षेत्र सैलाना के रिटर्निंग अधिकारी श्री मनीष जैन को, विधान सभा क्षेत्र अमरवाड़ा के रिटर्निंग अधिकारी श्री हेमकर्ण धुर्वे को और विधान सभा क्षेत्र केवलारी के रिटर्निंग अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया। फोटो निर्वाचक नामावलि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री पवन बरिया, मनासार, नीमच, श्री पी.के. सेनगुप्ता, पनागर, जबलपुर, श्री रामबाबू देवांगन डिंडोरी और श्री विजय राय, बसौदा, विदिशा के ई.आर.ओ. और ए. ई.आर.ओ. को सम्मानित किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल के अधिकारी कर्मचारियों को सौंपे गस कार्यों, दायित्वों को तत्परता और कुशलता के साथ सम्पादित करने के लिए उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती निमिषा जायसवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री भुवन गुप्ता, सहायक ग्रेड तीन श्री गोपाल निमोरे, भृत्य श्री देवीदास पाटिल को और ई.वी.एम. शाखा में उत्कृष्ट कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर श्रीमती पारुल सिंह बघेल को सम्मानित किया। सहायक नोडल स्वीप भोपाल सहायक यंत्री स्मार्ट सिटी श्री रीतेश शर्मा को मतदाता जागरुकता कार्यों को विशेष योग्यता के साथ करने के लिए सम्मानित किया।
फोटो निर्वाचक नामावलि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र क्रमांक 57, मनासा नीमच श्री चन्द्र शेखर सोनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 152, बनवा विदिशा, सुश्री स्वाती जैन, मतदान केन्द्र क्रमांक 119, पटपारामल डिंडोरी श्री भोला सिंह बरकडे, मतदान केन्द्र क्रमांक 59, गोविंदपाड़ा झाबुआ श्री तैलीया मुनिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 105, लगवारी उमरिया श्री राम सुमन तिवारी, मतदान केन्द्र क्रमांक 155, धामिनी श्यौपुर श्री सुरेन्द्र मरमिट, मतदान केन्द्र क्रमांक 169, मायापुर शिवपुरी श्री सुमित गुप्ता, मतदान केन्द्र क्रमांक 290, मंडीखोह नर्मदापुरम श्री राजेश यादव, मतदान केन्द्र क्रमांक 114, ढोंगी छतरपुर श्री बालकृष्ण अहिरवार और मतदान केन्द्र क्रमांक 276, सिरसी सीधी श्री रामबहोर कुमार को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित निबंध, लोगो डिजाइन करे और लिखें स्लोगन प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 11 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार विजेता को 5 हजार रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा कु. रागिनी डेहरिया को, द्वितीय स्थान शासकीय होलकर ज्ञान महाविद्यालय इंदौर के बी.एस.सी तृतीय वर्ष के छात्र श्री रजनीश त्रिपाठी को और तृतीय पुरस्कार शासकीय पोलीटेक्नीक महाविद्यालय बालाघाट की छात्रा रोशनी पटले को उनकी अनुपस्थिति में प्रदान किया गया।
लोगो डिजाइन करें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दमोह की सुश्री द्रोपदी ठाकुर को, द्वितीय स्थान पर प्राप्त नीमच के श्री दीपक कारपेंटर और तृतीय स्थान पर प्राप्त मैहर के श्री ए. सिंह परस्ते को प्रदान किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इंदौर के श्री शिवकुमार पाठक को, द्वितीय पुरस्कार उमरिया के श्री ऋषि कुमार त्रिपाठी और तृतीय पुरस्कार सुश्री मनीषा जोशी इंदौर को उनकी अनुपस्थिति में प्रदान किया गया।
राज्यपाल श्री पटेल ने नवीन मतदाताओं अजय मालवीय, अयुषी श्रवण, राशी जाटव, कुशाग्र उपाध्याय, आदर्श सिंह, पलक सिंह, प्रेमनारायण, नन्हेत और सानिध्य मालविया को ईपिक कार्ड वितरित किए।
इस अवसर पर आयुक्त भोपाल श्री पवन कुमार शर्मा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव कौल, स्टेट आईकन सुश्री संजना सिंह, सिने अभिनेता श्री राजीव वर्मा, गोविन्द नामदेव मंचासीन थे।