मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शुक्रवार 7 जनवरी को प्रात: 11 बजे जम्बूरी मैदान भेल भोपाल में 9वें भोपाल विज्ञान मेला का उद्घाटन करेंगे। विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा अध्यक्षता करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग और मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष श्री भरत शरण सिंह विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद भोपाल के महानिदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस विज्ञान मेला का आयोजन वर्ष 2012 से हो रहा है। मेला 10 जनवरी तक चलेगा।
इस आयोजन में मध्यप्रदेश शासन एवं केन्द्र शासन के विभिन्न विभाग, राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान, ब्रम्होस, डीआरडीओ एनपीसीआईएल, एनटीपीसी, सीएसआईआर – आईसीएमआर लेब, विभिन्न शैक्षणिक अनुसंधान संस्थान, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, औद्योगिकी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनी सहभागिता करेगी तथा अपनी गतिविधियों एवं तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी।