देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

“अब कोई न छूटे” कोरोना वैक्सीनेशन से,27 सितम्बर को टीकाकरण महाअभियान-4 -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

“अब कोई न छूटे” कोरोना वैक्सीनेशन से : मुख्यमंत्री श्री चौहान
27 सितम्बर को टीकाकरण महाअभियान-4

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी नागरिकों से 27 सितंबर के कोरोना टीकाकरण महाअभियान-4 में सक्रियतापूर्वक जुड़कर सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश का कोई भी पात्र नागरिक कोरोना के प्रथम डोज़ से वंचित नहीं रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 27 सितम्बर हम सब के लिये संकल्प का दिन है। इस दिन कोई भी नागरिक वैक्सीन लेने से छूटे ना। हमें सभी पात्र नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज़ लगाकर मध्यप्रदेश को सुरक्षित बनाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीवन का डोज़ नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है। समाज के सभी वर्गों से अपील है कि वैक्सीनेशन के पुनीत कार्य में साथ आकर शेष पात्र नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनका वैक्सीनेशन कराकर टीकाकरण महाअभियान-4 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें हर हाल में कोरोना की तीसरी लहर से प्रदेश के नागरिकों को बचाना है। हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर हर कीमत पर निष्प्रभावी रहे। इसके लिये हमने समुचित बंदोबस्त किये हैं। निरंतर कोरोना की मॉनिटरिंग की जा रही है। मॉनिटरिंग के दौरान पाई जाने वाली ज़रा सी भी कमी को तत्परतापूर्वक दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। अधिकारियों को ताकीद किया गया है कि इंतजा़मों में कोई भी कोर-कसर बाकी नहीं रहना चाहिए। मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी नागरिकों को सितंबर माह के अंत तक हर हाल में कोरोना का प्रथम टीका लगा दिया जाए, साथ ही वर्ष के अंत तक सभी पात्र नागरिकों को कोरोना के दोनों डोज़ लगा दिये जाएँ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button