UP आम बजट को कांग्रेस ने बताया किसानों और युवाओं के साथ धोखा

UP आम बजट को कांग्रेस ने बताया किसानों और युवाओं के साथ धोखा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट को आंकड़ों की बाजीगरी बताते हुए राज्य कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इसे उत्तर प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के जले पर नमक छिड़कने जैसा करार दिया है।

अजय कुमार लल्लू ने बजट पर प्रतिक्रिया में कहा कि 450 रूपये प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य देने की घोषणा करके सत्ता में आने वाली बीजेपी तीन वर्षों में मात्र गन्ने के मूल्य में 10 रूपये की ही वृद्धि कर पायी है। उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगारों की तादात पिछले दो वर्षों में 12.5 लाख बढ़ गयी, लेकिन उनके लिए नए रोजगार देने के बजाए आज के बजट में सेवानिवृत्त शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में नौकरी देने की घोषणा बेरोजगार युवाओं के साथ विश्वासघात है।

‘‘वहीं कौशल विकास योजना भी छलावा साबित हुई।’’ लल्लू ने 18 मण्डलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की घोषणा को भी झूठ का पुलिन्दा करार देते हुए इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा शुरू किए गए नवोदय विद्यालयों को खत्म करने की साजिश बताया।

उन्होंने कहा कि कृषि पर लागत कम करने, खाद, बीज, पानी, कृषि यन्त्र, कीटनाशक, बिजली वगैरह के दामों में कमी का कोई प्रावधान बजट में नहीं किया गया है जबकि पिछले तीन वर्षों में अनिवार्य कृषि उपयोग की इन चीजों के दामों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो चुकी है।

Exit mobile version