पूरी उज्जैनी अवंतिका, पूरा मध्यप्रदेश आनंद से भरा

शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की ऐसा लग रहा है जैसे जीवन सार्थक हो गया हो। 2016 में जो कल्पना आई थी कि एक ऐसी शिव सृष्टि जिसमें महाकाल महाराज के दर्शन के बाद भक्तों को शिव लीलाएं देखने को मिले। 2017 में विद्वानों से विचार-विमर्श हुआ और 2018 में कैबिनेट ने इस प्रकल्प को स्वीकृति दी।
अकल्पनीय और एक ऐसा काम जो हमारी सांस्कृतिक अभ्युदय का काम है वह हुआ है।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनरुत्थान काम काम हो रहा है। पहले बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्निमार्ण हुआ फिर भगवान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना और अब महाकाल महाराज के परिसर में #श्रीमहाकाललोक की अद्भुत रचना हुई है।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत में सांस्कृतिक पुनरुत्थान काम काम हो रहा है। पहले बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्निमार्ण हुआ फिर भगवान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना और अब महाकाल महाराज के परिसर में #श्रीमहाकाललोक की अद्भुत रचना हुई है।

सीएम ने कहा की पूरी उज्जैनी अवंतिका, पूरा मध्यप्रदेश आनंद से भरा हुआ है। महाकाल महाराज की इच्छा से ही यह कार्य संपन्न हुआ है और उनकी कृपा बरसेगी। अद्भुत आनंद का विषय यह है कि स्वयं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी अपने हाथों से #श्रीमहाकाललोक का लोकार्पण करेंगे।चारों तरफ आनंद है, उत्सव है, उल्लास है, प्रसन्नता है और पूरा प्रदेश #श्रीमहाकाललोक के लोकार्पण के इस पुण्य अवसर पर सज रहा है

 

Exit mobile version