विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की उज्जैन महाकाल की सवारी मार्ग पर बिजली कंपनी ने किए विशेष सुरक्षा उपाय

विद्युत पोल को फाइबर शीट और ट्रांसफार्मर को बाउंड्री से किया कवर

 

 

विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की उज्जैन में श्रावण और भादो मास में शाही अंदाज में सवारी निकलती है। इस दौरान कई बार बारिश होती है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने बारिश में करंट से बचाव और हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के विशेष प्रयास किए हैं। बिजली पोल को फाइबर शीट और ट्रांसफार्मर को बाउंड्री से कवर किया गया है।

इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर से रामघाट उज्जैन के बीच तीन किलोमीटर जाने और तीन किलोमीटर सवारी लौटने के मार्ग पर सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं। मार्ग पर स्थित पोल को 5 से 6 फीट तक पालीमर की शीट लगाकर कवर किया गया है, जिससे आकस्मिक अवस्था में भी किसी भी श्रद्धालु को करंट न लगे। इसी तरह सवारी मार्ग पर स्थित बिजली वितरण ट्रांसफार्मर (डीटीआर) के चारों ओर बाउंड्री बनाकर सुरक्षा आवरण तैयार किया गया है, जिससे कोई भी व्यक्ति गलती से भी ट्रांसफार्मर तक पहुँच न पाए।

 

 

 

 

 

Exit mobile version