मध्य प्रदेश के जन-जातीय वर्ग के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा मिली

प्रदेश के जन-जातीय वर्ग के डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा मिली

प्रदेश में जन-जातीय वर्ग के शैक्षणिक सुधार के लिये एक लाख 50 हजार 370 विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिये 2629 छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं।

जन-जातीय वर्ग की छात्राओं के लिये 943 और छात्रों के लिये 1686 जूनियर, सीनियर और उत्कृष्ट छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। इन आवासीय छात्रावासों में 53 हजार 74 कन्या और 97 हजार 296 बालक अध्ययन कर रहे हैं।

जन-जातीय वर्ग के 70 हजार विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा

प्रदेश में महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये जिन विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पाती है, उन विद्यार्थियों के लिये जन-जातीय कार्य विभाग द्वारा आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में इस वर्ष 70 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। पिछले वर्ष इस योजना में 69 हजार 500 विद्यार्थियों को 10946.08 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई थी।

योजना में संभाग स्तर पर अध्ययन करने वाले प्रति विद्यार्थी को 2 हजार, जिला स्तर पर 1250 और तहसील एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर एक हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है।

Exit mobile version