Sydney Test: रॉस टेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड

Sydney Test: रॉस टेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड
सिडनी: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं इस मैच में टीम के प्रमुख बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. वे टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

सिडनी टेस्ट में चौथे दिन टेलर ने नाथन लॉयन की गेंद पर तीन रन लेकर अपने हमवतन स्टीफन फेलमिंग को पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल किया. 35 साल के टेलर ने अब 99 टेस्ट में 7174 रन बना लिए हैं. इसमें उन्होंने 46.28 के औसत से 19 शतक और 33 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

वहीं फेलमिंग ने 1994 से 2008 तक के अपने टेस्ट करियर में 111 टेस्ट मैच खेले और 7172 रन बनाए थे. टेलर इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके. वे इससे पहले खेले गए मेलबर्न टेस्ट में ही यह मु्काम हासिल कर लेते लेकिन तब वे केवल 6 ही रन बना सके. पिछली छह पारियों में उन्होंने 80, 22, 4, 2 , 22 और 22 रन बनाए.

Exit mobile version