Big Newsदेशप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्य
State Election-आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बने मनोज कुमार श्रीवास्तव
MP SHASAN - शासन ने जारी किये आदेश
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 31, 2024,
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव को 1 जनवरी, 2025 से छ: वर्ष या 66 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो पहले हो, तक की अवधि के लिये आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा सदस्य, मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के पद से श्री श्रीवास्तव का त्यागपत्र 31 दिसम्बर 2024 को स्वीकृत कर लिया गया है।