केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में मध्यप्रदेश को सुशासन के मामले में प्रथम स्थान मिलना, हम सब के लिए गौरव की बात

केंद्र सरकार द्वारा जारी सूची में मध्यप्रदेश को सुशासन के मामले में प्रथम स्थान मिलना, हम सब के लिए गौरव की बात
हर तरह के माफिया के विरुद्ध कमलनाथ सरकार की सख्त और निष्पक्ष कार्यवाहियों ने जनता में जगाया विश्वास : शोभा ओझा

भोपाल, 27 दिसंबर, 2019
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी रैंकिंग में मध्यप्रदेश को सुशासन के लिए समूचे देश में प्रथम स्थान मिला है।

आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने कहा कि पिछले डेढ़ दशक के जंगलराज के बाद, जब पिछले वर्ष दिसंबर में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी तब से ही उसका पहला लक्ष्य था सुशासन आधारित विकास और आज केवल एक वर्ष के अंतराल में ही यह प्रमाणित हो गया है कि सुशासन और नियोजित विकास के मामले में मध्यप्रदेश, देश के अन्य राज्यों से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

अपने बयान में श्रीमती ओझा ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि चाहे वह मिलावटखोरों के खिलाफ “शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान की बात हो, भू-माफियाओं, खनन माफियाओं सहित सभी तरह के माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की बात हो, कमलनाथ सरकार की सख्त और निष्पक्ष कार्यवाहियों से जनता ने राहत की सांस ली है।

अपने बयान के अंत में श्रीमती ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मिले इस ताजा प्रमाण-पत्र से यह सिद्ध हो गया है कि भाजपा द्वारा समय-समय पर फैलाई गई तमाम भ्रांतियों के बावजूद कमलनाथ सरकार सुशासन और विकास के अपने सकारात्मक एजेंडे पर तेजी से काम कर रही है और इसी कारण, प्रदेश की जनता के मन में यह विश्वास भी पैदा हुआ है कि कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में, मध्यप्रदेश शीघ्र ही देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शुमार होगा।

Exit mobile version