भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव-पूर्ण आचरण की पोल खोलेगी कांग्रेस पार्टी : शोभा ओझा
भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव-पूर्ण आचरण की पोल खोलेगी कांग्रेस पार्टी : शोभा ओझा
भोपाल, 02 नवंबर 2019
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए फसलों के नुकसान के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए उसे कोई सहायता नहीं दिये जाने और इस गंभीर मामले में भाजपा सांसदों की शर्मनाक चुप्पी को लेकर कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में पत्रकार-वार्ताएं आयोजित कर पूरे मामले की सच्चाई से जनता को अवगत कराएगी और साथ ही केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण नीति के विरुद्ध प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी जिला कलेक्टरों को सौंपेगी।
अपने बयान में उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि उपरोक्त संदर्भ में 3 नवंबर को मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व शहरध्जिला अध्यक्ष, पत्रकार-वार्ताओं के माध्यम से भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के भेदभाव-पूर्ण रवैये और विद्वेष-पूर्ण नीति की पोल खोलेंगे। इसी कड़ी में 4 नवंबर को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजन प्रदर्शन करने के साथ ही, इस मुद्दे से संबंधित राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टरों को सौंपेंगे।