मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिमनी में काझा है की दिल पर हाथ रखकर इमानदारी से सोचना मेरे बहनों और भाईयों, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की ये जोडी बैठी है नरेंद्र सिंह तोमर जैसे साथी जो आज देश के नेता है धन्य हूं.
ऐसे मित्र को पाकर प्रदेश के विकास के लिये जब जरूरत पडती है केंद्र सरकार से पैसा दिलवाते देते हैं। ये केंद्र से पैसा लायेंगे उन्होंने तो गरीबों के मकान बनवाना बन्द कर दिये थे।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से 3 साल में कोई गरीब का कच्चा मकान नही रहने दूंगा सबको पक्का मकान बना के दे दिया जायेगा।
मेरी बहने बैठीं हैं तीन साल में नल जल योजना चालू करके नल लगा के घर में पानी देंगे।
मेरे बहनों और भाइयों, मुझे कहते हुए तकलीफ हैं कि आज वो मामा को गालियां बकते हैं नंगा-भूखा कहते हैं।
लेकिन जो कहना हैं कह लो, लेकिन मेरी एक बात सुनलो मामा इस मिट्टी में पैदा हुआ है। मध्यप्रदेश की जनता के लिए जियेगा और मध्यप्रदेश की जनता के लिए मरेगा ।
तुम्हारा क्या लेना देना इस माटी से तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे।
शिवराज सिंह चौहान ने फिर कहा कांग्रेस वालों को रोज सपने में भी मैं ही दिखाई देता हूं तो आजकल कहते हैं कि मैं नालायक हूं फिर कहतें हैं कि शिवराज सिंह नारियल लेकर घूमता है।
अरे तुमने तो दिमनी को फूटी कौड़ी नहीं दी। मैंने इस क्षेत्र के लिये 12 सड़कें 70 करोड रूपये की गिरिराज दंडोतिया के कहने पर दीं, वो भी केवल 6 महीने में।
जो मांगा वो दिया और कोई कसर नही छोडूंगा। ये तो ट्रेलर है जीतकर आ जाओं फिल्म फिर दिखाउंगा विकास की तुम चिंता मत करो अभी तो शुरूआत है।
अब में ये विकास के काम करता हूं तो उनके पेट में दर्द होता हैै, वो कहते हैं शिवराज सिंह तो नारियल लेकर घूमता है हर कहीं फोड देता है।
अरे तुम्हारी किस्मत फूटी थी तुमने कहीं विकास के काम किये ही नही।
हमारी किश्मत में नारियल फोडना है क्योंकि हमने विकास कार्य किये हैं।