देशप्रमुख समाचारभारतीय जनता पार्टीराज्‍य

मध्यप्रदेश के भाईय़ो अपना राज्य आत्मनिर्भर बनेगा,सब निरोग हो,सब सुखी हो,सबका कल्याण हो,आपके जीवन में बदलाव के लिए ही मैं मुख्यमंत्री बना हूं – शिवराजसिंह चौहान

सवा साल पहले एक सरकार बनी थी, जनता से झूठे वचन देकर झूठे वादे करके, चेहरा किसी का दिखाया, मुख्यमंत्री का चेहरा बताया कोई और, बराती कोई और, शहनाई किसी और की और जब मंडप में आये तो दुल्हा कोई और 15 साल बाद कांग्रेस आई थी तो सोचा था विकास करेंगे, वादे निभाएंगे लेकिन इनके पाप का घड़ा सवा साल में ही भर जाएगा सोचा नहीं था। वोट हमें ज्यादा मिले, सीट उन्हें ज्यादा मिली चाहते तो सरकार बना लेते। यह बातें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विधानसभा ब्यावरा, ज़िला राजगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा की जब दिग्गी की सरकार थी, तब मध्यप्रदेश का बजट था 21 हजार करोड़, हमने बढ़ाकर कर दिया 2 लाख करोड़। मुझ से हिसाब मांगने वाले पहले खुद से हिसाब मांग लो मिस्टर बंटाधार।2003 के पहले सड़्के थी क्या, बिजली दो-तीन घंटे आती थी, मामा के आने बाद गांवों में 24 घंटे बिजली आने लगी।बिजली, पानी, सड़क, कृषि का उत्पादन, हाईस्कूल, हाईसेकेंडरी, कॉलेज सब हमने बनाए.लोग नारे लगाते थे जब तक रहेगा दिग्गी, तब तक जलेगा डिब्बीसवा साल में एक ईंट लगी क्या ब्यावरा में, कोई बांध बना। जब कमलनाथ के पास पैसे के लिए जाओ तो कहते थे पैसा नहीं है, अब पैसा कहां से आ गया।जब तुम थे तो गढ्ढे में सड़क थी या सड़क में गढ्ढे पता ही नहीं चलता था. मामा ने 2 लाख किलोमीटर सड़क बनायीसिंचाई की व्यवस्था 7 लाख हेक्टेयर थी, हमने 41 लाख हेक्टेयर कर दी आज गांव में 24 घंटे बिजली का काम मामा ने किया है।

शिवराजसिंह चौहान ने बताया की किसानों के खेतों को हमने पानी पहुंचाया, खाद्य बीज उपलब्ध कराए तो किसानों ने अपनी मेहनत से राज्य को कृषि कर्मण अवार्ड दिलावाया जब भी कमलनाथ के पास कांग्रेस के लोग जाये, तो कमलनाथ कहते थे पैसा ही नहीं है। अब कहां से आ गया, मामा के पास कोई औरंगजेब का खजाना था क्या कमलनाथ जी नेता वह है, जो संकटों और मुश्किलों से पार लेकर जाए, जब जनता की सेवा की तड़प होती है तो राह अपने अपने आप निकल आती है। वे बहाना बनाते थे, पैसा नहीं है। मैं कहता हूं पैसों की कमी नहीं है। रोना बड़ा आसान है घर में बैठ कर, नेता वो है जो संकट में पार लगाने का काम करे।हमने कोरोना काल में कोई कसर नहीं छोड़ी जब कोरोना फैल रहा था, तो कमलनाथ इंदौर में आईफा की तैयारी में जुटे थे, मीटिंग चल रही थी, सारे विकास के काम ठप कर दिये थे। मध्यप्रदेश के वल्लभ भवन को दलालों की मंडी कौन ने बनाया, जवाब देना पड़ेगा।

शिवराजसिंह चौहान ने कह सुन लो किसान भाईयो, मामा आ गया है सर्वे करा लिया है, राहत की पूरी राशि दूंगा। कमलनाथ तो कौनसी कंपनी, कौनसा ठेकेदार इसी में लगे रहे। मेरी सारी योजनाएं बंद कर दी, आप बताओ सरकार बदलने के बाद योजनाएं बंद करनी चाहिए। लाड़ली लक्ष्मी योजना मामा ने सबके लिए बनायी, लेकिन कमलनाथ ने ठंडे बस्ते में डाल दी। कहते हैं मैंने क्या पाप किया, तुमने कर्ज माफ न करने का पाप किया। राहुल जी 10 दिन में कर्जा माफ करने की बात करते थे लेकिन फिर कर्जामाफ नहीं हुआ।ब्याज की गठिया कमलनाथ ने चढ़ाया है, मामा उतारेगा। पाप कमलनाथ ने किया है प्रायश्चित मामा करेगा।मामा 24 घंटे में 20-20 घंटे काम करता है। जनता की सेवा के लिए दिन-रात काम करूंगा। एमएसपी के नीचे फसल नहीं बिकने दूंगा।

उन्होंने कहा की हमारे बच्चों सभी वर्ग के बच्चों के लिए हमने योजना बनाई है, 12वीं में में ज्यादा नंबर आने पर उनकी फीस मामा भरवाएगा।मेरी गरीब गर्भवती बहनों को 16000 रुपए लडुआ खाने के लिए देते थे, कमलनाथ ने वो भी छीन लिए। हम उसे भी फिर से शुरू करेंगे।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में छोटी गृहस्थी का सामान देते थे, कमलनाथ ने कहा हम 51 हजार देंगे लेकिन ढेला नहीं दिया। एक्सीडेंट में पति की मौत होने पर, हम विधवा बहन को 4 लाख रुपए देते थे, उसे भी कमलनाथ ने छीन लिया। कफन के 5 हजार रुपए कमलनाथ ने छीन लिए, बुजुर्गों की तीर्थदर्शन योजना बंद कर दी। बेरोजगारी भत्ता देने बोला था, लेकिन एक ढेला नहीं दिया। गरीब को तबाह औऱ बर्बाद कर दिया। वो परेशान हैं, वो मुझे गालियां दे रहे हैं, कहते हैं शिवराज घुटना टेक है, जनता ही मेरे लिए भगवान है, कहते हैं नारियल लेकर चलता है, विकास करूंगा तो नारियल लेकर चलूंगा। वे सोच रहे हैं कि किसान का बेटा कैसे मुख्यमंत्री बन गया, कमीना, नीच जो कहना है कहते रहो, मध्यप्रदेश का विकास नहीं रुकेगा। कांग्रेसी ऐसे बौखला रहे हैं, हमारी मंत्री इमरती देवी को अपशब्द कह दिया, कल बोले मैं बोलता हूं तो जनता ताली बजाती है, लज्जा नहीं आती तुम्हें शर्म नहीं आती।

शिवराजसिंह चौहान ने कहा की बहनों का अपमान मत करो वरना यह जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी कमलनाथ, रावण, दुर्योधन ने बहनों का अपमान किया था उनका क्या हश्र हुआ देख लो।किसान भाईयो एमएसपी के बाहर आपकी फसल नहीं बिकने दूंगा, चिंता मत करना। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कमलनाथ ने किसानों के नाम काट दिए थे, मैंने 77 लाख नाम जोड़कर दिए हैं, अब 6000 में हम चार हजार जोड़कर दे रहे हैं। मैं चाहता हूं जितनी सब्सिडियां आती हैं, वे सभी सीधे किसान के खाते में आएं, जिससे जो भी गड़बड़ियां होती हैं वह बंद हो जाएं। हम तो अपने किसानों के लिए हैं, फूड प्रोसेसिंग के लिए हम काम करेंगे। गांव की संपत्ति के मालिक भी ग्रामीणों को बनाएंगे। सामान्य वर्ग के छोटे-छोटे किसानों को भी पट्टे देंगे। एक रुपए किलो गेहूं, चावल, नमक हर गरीब को देंगे, गरीब की थाली खाली नहीं रहने दूंगा। तीन साल में सबको पक्का मकान बनाकर देंगे और हर घर में नल लगाकर पीने का पानी दूंगा, जिससे बेटी को हैंडपंप पर पानी भरने न जाना पड़ा। बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दूंगा, जितने भी गरीब है, गंभीर बीमारियो में फ्री इलाज कराया जाएगा। बहनों बेटी पैदा होने से लेकर अंतिम सांस लेने तक तुम्हारी सरकार तुम्हारा साथ देंगी। कोई बहन उद्योग लगाएगी तो मैं सब्सिडी दूंगा। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करूंगा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की आपकी जिंदगी बदलने के लिए मैं राजनीति में काम करता हूं। कांग्रेस सरकार में गुंडागर्दी बहुत बढ़ गई थी, अब उन सभी गुंडों की अक्ल ठिकाने लगा दूंगा, अब मप्र में कानून का राज होगा। मंडी टैक्स भी कम करूंगा, व्यापारियों की दिक्कत दूर करूंगा। छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले भाईय़ो आपके लिए स्ट्रीट वेंडर हमने बनाई है, 10000 रुपए बिना ब्याज के हम दे रहे हैं। गारंटी सरकार लेगी। आपकी जिंदगी में मुस्कुराहट आए यही लक्ष्य है। मुझे मप्र बदलना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वो किया, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, कश्मीर से 370 धारा हटा दी, एक गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है।पहले पिद्दी -पिद्दी लोग हमें दबाते थे अब हमारे सैनिक चीन के सैनिकों का भी गला दबा देते हैं
छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले भाईय़ो आपके लिए स्ट्रीट वेंडर हमने बनाई है, 10000 रुपए बिना ब्याज के हम दे रहे हैं। गारंटी सरकार लेगी।
आपकी जिंदगी में मुस्कुराहट आए यही लक्ष्य है। मुझे मप्र बदलना है। मध्यप्रदेश के भाईय़ो आज मैं आज राज्य स्थापना पर आपको वचन देता हूं कि मप्र आत्मनिर्भर बनेगा, सब निरोग हो, सब सुखी हो, सबका कल्याण हो, आपके जीवन में बदलाव के लिए ही मैं मुख्यमंत्री बना हूं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button