एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोरा विधानसभा में कहा जोरा का विकास हम ही करेंगे

 

राजनीति में आने का उद्देश ही यही है कि प्रदेश का विकास जनता के काम। एक बार नही एक लाख बार जनता को झुककर प्रणाम करूंगा, ये हमारे संस्कार हैं , तुम अहंकार में हो कमलनाथ कांग्रेस के चुनावी मुद्दे ये है शिवराज नालायक है । शिवराज भूखे नंगे परिवार से है ।

शिवराज सिंह चौहान ने जोरा विधानसभा में कहा बिजली सड़क पानी इनके मुद्दे नहीं है । जनता का कल्याण से इनका कोई सरोकार नहीं है ।
तुमने कोई वादे पूरे नही किये सिर्फ जनता को धोखा दिया है कमलनाथ ।
राहुल गांधी ने स्वीकार्य किया कि कमलनाथ ने गलती की, यदि गलती की है तो आप कार्रवाई क्या करेंगे।

दूसरी बात कमलनाथ चोरी और सीना जोरी दिखा रहे हैं, उनके नेता कह रहे हैं कि उन्होंने गलती की लेकिन यह आज भी दंभ औऱ अंहकार से व्यक्ति सारी निर्लज्जता की सीमाएं तोड़ रहे हैं।

कह रहे कि मैं माफी नहीं मांगूगा। यह कैसा नेता है, मुझे तो आश्चर्य है कांग्रेस ने इन्हें अब तक अध्यक्ष क्यों बना रखा है।

Exit mobile version