मध्यप्रदेश की ऐसी ब्रांडिंग कर दें,ताकि दुनिया देखती रह जाए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की इंदौर में 8, 9 एवं 10 जनवरी 2023 को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी के साथ दुनिया के 100 से ज्यादा देशों के लोग आएंगे। यह दुर्लभ अवसर है, मध्यप्रदेश की ऐसी ब्रांडिंग कर दें,ताकि दुनिया देखती रह जाए।

मध्यप्रदेश 4 बड़े ग्लोबल कार्यक्रम की मेज़बानी करेगा

इंदौर में 8 से 10 जनवरी 2023 तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और जी 20 देशों की बैठकें भी प्रदेश में होंगी

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर में जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मेलन होगा, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और जी 20 देशों की बैठकें भी प्रदेश में होंगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन आयोजनों का उपयोग वैश्विक स्तर पर प्रदेश की स्वच्छता, प्राकृतिक, ऐतिहासिक संपन्नता, प्रसार और ब्रांडिंग में किया जाएँ।

Exit mobile version