मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे सदगुरू श्री वासुदेव जग्गी का स्वागत
मुख्यमंत्री के साथ पौध-रोपण भी करेंगे सदगुरू
मृदा-संरक्षण का संदेश लेकर 9 जून को भोपाल पहुँचेंगे सदगुरू श्री वासुदेव जग्गी
लाल परेड ग्राउंड पर करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तैयारियों की जानकारी ली
सेव स्वाइल अभियान बाइक यात्रा का होगा भोपाल में स्वागत
It is not out of our bodies that future generations have come but out of Soil body. New Delhi has a critical role to play in ensuring that the Soil of this sacred land returns to life. Let us make it happen. -Sg #SaveSoil #SaveSoilDelhi @cpsavesoil pic.twitter.com/jevKKXUQ0C
— Sadhguru (@SadhguruJV) June 7, 2022
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सदगुरू श्री वासुदेव जग्गी के आगमन पर उनके और उनकी बाइक यात्रा दल के सदस्यों के स्वागत, लाल परेड ग्राउंड में होने वाले संबोधन और ईशा फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सदगुरू श्री वासुदेव जग्गी मालथौन जिला सागर से होते हुए
ईशा बैंड, कोयंबटूर द्वारा नृत्य और गायन की प्रस्तुति होगी। सेव स्वॉइल थीम पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान मध्यप्रदेश में धरती बचाने, मिट्टी बचाने और वृक्षा-रोपण से जन-जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी देश और पूरी दुनिया इस महत्वपूर्ण अभियान में सदगुरू जी के साथ खड़ी है। मध्यप्रदेश में भी जन-भागीदारी से पर्यावरण-संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के लिए बैठक व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों पर चर्चा हुई। बताया गया कि लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, एनसीसी, एनएसएस, जन-अभियान परिषद के सदस्य, पर्यावरण प्रेमी और स्वैच्छिक संगठनों के सदस्य शामिल रहेंगे।
ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर के प्रमुख सदगुरू श्री वासुदेव जग्गी, मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 10 जून को पौध-रोपण करेंगे। उनकी यात्रा सीहोर से महेश्वर होते हुए महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। सदगुरू मिट्टी के क्षरण को रोकते हुए उसका मौलिक स्वरूप बनाए रखने का आहवान करने के लिए बाइक यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 2 दर्जन से अधिक देश में करीब 30 हजार किलोमीटर की दूरी तय करने का संकल्प लिया है। लंदन से शुरू हुई उनकी इस 100 दिन की यात्रा का समापन 21 जून को होगा।
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, भोपाल पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, भोपाल कमिश्नर श्री गुलशन बामरा, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया, ईशा फाउंडेशन के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।