मिट्टी बचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर करेगी कार्य

मध्यप्रदेश  के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन के मध्य हुआ एम.ओ.यू.
सद्गुरू के संदेश को पहुँचाया जाएगा गाँव और विकासखंड तक
मुख्यमंत्री श्री चौहान और सद्गुरू श्री वासुदेव जग्गी की उपस्थिति में हुए हस्ताक्षर

 

मध्यप्रदेश  के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम पूज्य सद्गुरू श्री वासुदेव जग्गी के मिट्टी बचाने के संदेश को प्रदेश के हर गाँव और विकासखंड तक ले जाया जाएगा। राज्य सरकार इस दिशा में ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेगी। मिट्टी बचाने के लिए मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद द्वारा सेव स्वाईल अभियान में जन-जागरण गतिविधियाँ चलाई जायेगी। मिट्टी बचाने के लिए राज्य शासन और ईशा फाउंडेशन जो रोडमेप बनायेंगे, उसे जन-अभियान परिषद और ईशा फाउंडेशन मिलकर क्रियान्वित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईशा फाउंडेशन और म.प्र. जन-अभियान परिषद के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान और परम पूज्य श्री सद्गुरू वासुदेव जग्गी की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर हुए। यह एम.ओ.यू. मिट्टी बचाने के लिए अभियान संचालित करने के संबंध में है। अटल बिहारी वाजपेई सुशासन संस्थान में संक्षिप्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू, उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार तथा फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version