राजेश पाण्डेय को लोक संप्रेषण पुरस्कार और पवित्र श्रीवास्तव, अनु श्रीवास्तव को मीडिया शिक्षा सम्मान से नवाजा जाएगा
मंत्री, इंदर सिंह परमार, मकर संक्रांति,14 जनवरी 2025 को करेंगे सम्मानित
माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल द्वारा प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार की घोषणा हो चुकी है। सप्रे संग्रहालय के संस्थापक और वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्री ने एमपीपोस्ट को बताया की श्री राजेश पाण्डेय को लोक संप्रेषण पुरस्कार और पवित्र श्रीवास्तव, अनु श्रीवास्तव को मीडिया शिक्षा सम्मान से श्री इंदर सिंह परमार, मंत्री, उच्च शिक्षा, आयुष, तकनीकी शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, नवाजेंगे। सप्रे संग्रहालय में माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल द्वारा प्रदान किये जाने वाले राज्य स्तरीय पुरस्कार का आयोजन मंत्री,श्री इंदर सिंह परमार के मुख्यातिथ्य में मकर संक्रांति,14 जनवरी 2025, अपराह्न 2 :45 किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के अध्यक्ष बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलगुरु आचार्य डॉ, एस के जैन होंगे।
राजेश पाण्डेय, सहायक संचालक,जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क संचालनालय, भोपाल में पदस्थ को मंत्री, इंदर सिंह परमार राज्य स्तरीय लोक संप्रेषण पुरस्कार से एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान करेंगे ।
02 दिसंबर 1967 को ग्राम हर्रई, जिला मैहर मध्यप्रदेश में जन्मे राजेश पाण्डेय, ने एम.एस-सी. (कार्बनिक रसायन) में स्नातकोत्तर में डिग्री हासिल करने के पश्चात वर्ष 1987 में एम.एस.सी. उत्तीर्ण करने के बाद शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन जिला सतना में सहायक प्राध्यापक (एडहाक) के पद पर कार्य किया। बाद में जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में वर्ष 1992 में जनसम्पर्क विभाग में चयन हुआ।
श्री पाण्डेय वर्ष 1992 से 2002 तक सीधी, 2002 से 2005 तक बैतूल, 2005 से 2011 तक बैतूल पदस्थ रहे। मई 2011 से जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं ।
—
प्रो. (डॉ.) अनु श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय मीडिया शिक्षा सम्मान से मंत्री,श्री इंदर सिंह परमार सम्मानित करेंगे।
प्रो. (डॉ.) अनु श्रीवास्तव विगत 18 वर्षों से पत्रकारिता तथा जनसंचार शिक्षण एवं अनुसंधान में सक्रिय हैं। वर्तमान में आप एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष हैं। आपने बरकततुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से वनस्पति विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार में प्रावीण्य स्थान के साथ स्नातकोत्तर उपाधि पूर्ण की है।आपने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से पत्रकारिता एवं जनसंचार मे पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
आप एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल में डीन (स्कूल ऑफ आर्ट्स) के साथ प्रभारी एनएसएस, प्रभारी भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के दायित्वों का निर्वहन भी कर रही हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा आपकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया भोपाल चैप्टर द्वारा आपको ‘उदिता सम्मान’ से सम्मानित किया जा चुका है।
आपके मार्गदर्शन में आठ शोधार्थियों द्वारा पत्रकारिता के विविध विषयों में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। आपने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की अनेक संगोष्ठियों में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं। आप पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्टार्टअप ‘जेएमसी स्टडी हब’ के मार्गदर्शक मंडल की सदस्य हैं, साथ ही आप प्रतिष्ठित शोध पत्रिका ‘जनमत पावर’ के संपादक मंडल की सदस्य हैं। आकाशवाणी, दूरदर्शन समेत विभिन्न रेडियो टीवी चैनल्स में आपको वार्ताओं एवं परिचर्चाओं में विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया जाता है। आपके द्वारा प्रकाशित आलेख देश की प्रतिष्ठित समाचारपत्रों एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित होते हैं।
—
प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव को राज्य स्तरीय मीडिया शिक्षा सम्मान से मंत्री,श्री इंदर सिंह परमार सम्मानित करेंगे।
प्रो. (डॉ.) पवित्र श्रीवास्तव विगत 25 वर्षों से मीडिया तथा जनसंचार शिक्षण एवं प्रशिक्षण में सक्रिय हैं। वर्तमान में आप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के विज्ञापन एवं जनसम्पर्क विभाग तथा चलचित्र विभाग के विभागाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
आप माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका मीडिया मीमांसा के संपादक हैं। आप विज्ञापन एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में प्रकाशित होने वाली देश की प्रथम शोध पत्रिका ‘जर्नल ऑफ पब्लिक रिलेशंस एंड एडवरटायजिंग’ के संपादक हैं। साथ ही आप मीडिया की प्रतिष्ठित पत्रिकाएं मीडिया विमर्श, मीडिया नवचिंतन एवं मूल्यानुगत मीडिया के संपादक मंडल के सदस्य के रूप में भी सम्मिलित रह चुके हैं।
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव, डीन अकादमिक तथा निदेशक जनसम्पर्क एवं प्रकाशन के दायित्वों का निर्वहन भी पूर्व में आपके द्वारा किया गया है। आप विश्वविद्यालय के मीडिया प्रबंधन विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष भी रहे हैं। आपके द्वारा जनसम्पर्क पर लिखित पाठ्यपुस्तकें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों में शामिल की गई है। आपके मार्गदर्शन में 12 से अधिक विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हो चुकी हैं ।
मीडिया शिक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए आपको सर्वश्रेष्ठ मीडिया शिक्षक के सम्मान से नवाजा गया हैै। हाल ही में आपको पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए नई दिल्ली के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस ने ‘प्रभासाक्षी हिन्दी सेवा सम्मान- 2024’ से सम्मानित किया है। आपके द्वारा लिखित आलेख देश के प्रतिष्ठित समाचारपत्रों एवं पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होते हैं। प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय टेलीविजन चैनलों एवं आकाशवाणी तथा प्रायवेट एफएम चैनलों में भी पवित्र श्रीवास्तव को समय-समय पर वार्ताओं एवं परिचर्चाओं के लिए आमंत्रित किया जाता है।