देशप्रमुख समाचारराज्य
एमपी में संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी
कक्षा 10वीं में 3284 और कक्षा 12वीं में 3277 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए
- मध्यप्रदेश के महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमेन श्री भरत बैरागी ने संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किए। कक्षा 10वीं में 3284 और कक्षा 12वीं में 3277 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कक्षा 10वीं में 64.28 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 76.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
मध्यप्रदेश के महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमेन श्री भरत बैरागी ने संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किए। कक्षा 10वीं में 3284 और कक्षा 12वीं में 3277 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। कक्षा 10वीं में 64.28 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 76.99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 10वीं में वैदिक विद्यापीठम संस्कृत चिचोटकुटी छीपानेर, हरदा के श्री सूरज मालवीय ने और कक्षा 12वीं में श्री राम संस्कृत महाविद्यालय जानकीकुण्ड चित्रकूट, जिला सतना के छात्र श्री धीरज कुमार ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट https://mpss.mponline.gov.in/ पर प्रदर्शित है। विद्यार्थी अपना रोल नंबर अंकित कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।