देशप्रमुख समाचारराज्य
एमपी की संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस आज से
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं के विस्तार के लिये एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस का 29 अप्रैल को पूर्वान्ह 11.15 बजे लाल परेड ग्राउण्ड पर लोकार्पण करेंगे।
एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में संचालित एम्बुलेंस की संख्या 1445 से बढ़ाकर 2052 की गई है। नई एम्बुलेंस सेवा में मुख्यत: 3 प्रकार के वाहन सम्मिलित हैं। इनमें एडवांस लाइफ सपोर्ट वाहन, जिनकी संख्या वर्तमान में 75 थी, जिसे बढ़ाकर 167 किया गया है। बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, जिनकी संख्या 531 थी, इसे बढ़ाकर 835 किया जा रहा है। जननी एक्सप्रेस वाहनों की संख्या 839 से बढ़ाकर 1050 की गई है।