एमपी के सभी शासकीय विद्यालयों के नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर होंगे

मध्यप्रदेश के गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

 

 

मध्यप्रदेश के गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के सभी 234 शासकीय विद्यालयों के नाम वीर शहीदों और महापुरुषों के नाम पर होंगे। स्कूलों में उनकी जीवन-गाथा भी चित्रों के साथ अंकित की जायेगी।

महू विकासखण्ड के समस्त शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों, परियोजनाओं के नामकरण के लिये गठित समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैठक के पूर्व भगवान परशुराम की जन्म-स्थली जानापाव में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि इस स्थल को सुरम्य और मनमोहक बनाने के लिये कार्य किया जा रहा है। भगवान परशुराम हमारे आराध्य हैं। उनकी जन्म-स्थली का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

बैठक में जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, श्री महेन्द्र हार्डिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय, पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर, श्री सुदर्शन गुप्ता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version