देशराज्‍य

एमपी में समय-सीमा में करें सड़कों की मरम्मत का कार्य

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान ने कहा

Story Highlights
  • जन-भावनाओं के अनुरूप युद्ध स्तर पर ठीक हों सड़कें मुख्यमंत्री ने की सड़क से संबंधित विभागों की समीक्षा  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत का कार्य समय-सीमा में किया जाए। सड़कों की मरम्मत कार्य से संबंधित एजेंसी एवं ठेकेदार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। कार्यों में विलम्ब होने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी नियमित रूप से सड़कों की मॉनिटरिंग करें। जन-भावनाओं के अनुरूप सड़कें युद्ध स्तर पर ठीक हों।

जन-भावनाओं के अनुरूप युद्ध स्तर पर ठीक हों सड़कें
मुख्यमंत्री ने की सड़क से संबंधित विभागों की समीक्षा

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत का कार्य समय-सीमा में किया जाए। सड़कों की मरम्मत कार्य से संबंधित एजेंसी एवं ठेकेदार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें। कार्यों में विलम्ब होने पर संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी नियमित रूप से सड़कों की मॉनिटरिंग करें। जन-भावनाओं के अनुरूप सड़कें युद्ध स्तर पर ठीक हों।

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर सड़कों से संबंधित विभागों की समीक्षा कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव बैठक से वर्चुअली जुड़े। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखिलावन पटेल, लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छी सड़कें बनें, इस बात का विशेष ध्यान दें। सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से करें। मरम्मत कार्य के लिए सोच-समझकर रणनीति बनाई जाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सड़कों की स्थिति बेहतर रखने के लिए अधिकारी सड़कों पर रहें और सतत् रूप से निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सड़कों में गड्डे न दिखें। मरम्मत और पैच वर्क तेजी से करें। रोड एसेट मैनेजमेंट सिस्टम का बेहतर उपयोग करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नगरीय विकास विभाग की सड़कों की समीक्षा के दौरान कहा कि रणनीति में बुनियादी परिवर्तन कर सड़कों के रख-रखाव पर अधिक ध्यान दिया जाए। सभी शहरों की सड़कें अच्छी हों, जिससे नागरिकों को संतोष हो। नये सीमेंट-कांक्रीट रोड बनाए जाएँ, जो अधिक समय तक चल सकें। निकायों की खराब सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग 850 करोड़ रूपये राशि की आवश्यकता होगी। कायाकल्प अभियान में सड़कों की मरम्मत की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button