RSS और BJP के डीएनए में है आरक्षण को खत्म करना : राहुल गांधी
RSS और BJP के डीएनए में है आरक्षण को खत्म करना : राहुल गांधी
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एससी/एसटी अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर आरएसएस और बीजेपी पर वार किया है। उन्होंने कहा की आरक्षण को हटाना आरएसएस और बीजेपी के डीएनए में है, लेकिन हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे।
बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी संशोधन अधिनियम 2018 की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है। राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा आरक्षण के खिलाफ है। आरक्षण को हटाना आरएसएस और बीजेपी के डीएनए में है। वे कभी नहीं चाहते हैं कि एससी/एसटी प्रगति करे। वे संस्थागत ढांचे को तोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं एससी/एसटी/ओबीसी और दलितों को बताना चाहता हूं कि हम आरक्षण को कभी खत्म नहीं होने देंगे, चाहें मोदी जी और मोहन भागवत कितने ही सपने क्यों न देखें। राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया, संविधान पर हमला हो रहा है। लोगों को बोलने नहीं दिया जाता। ये न्यायपालिका पर दबाव बनाते हैं। संविधान के स्ंतभों को एक-एक करके तोड़ रहे हैं।