मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम 24 मार्च को नीमच जिला मुख्यालय पर होगा। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा अध्यक्षता करेंगे। सचिव एमएसएमई विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री पी. नरहरि ने सोमवार को वर्चुअल बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर नीमच श्री मयंक अग्रवाल और सभी 52 जिलों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम सभी 52 जिलों में मंत्रीगण तथा अन्य जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा नीमच के कार्यक्रम से मुरैना, बैतूल, गुना और सतना जिले के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया जायेगा।
रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण न्यूज चैनलों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा। प्रसारण को जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिखाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
जिला मुख्यालयों में किये होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले में लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित कर जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृति-पत्र दिलवाये जायेंगे। जिलों में होने वाले आयोजन की रूपरेखा जिला कलेक्टर के निर्देशन में बनेगी। कार्यक्रम में संबंधित विभागों एवं बैंकों की भागीदारी होगी।