भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान 2073 करोड़ की जल संरचनाओं का 11 फरवरी को लोकार्पण करेंगे

 

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह और मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे जल संरचनाओं का लोकार्पण
2073 करोड़ के 57,653 कार्यों का होगा वर्चुअल लोकार्पण

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 11 फरवरी को जलाभिषेकम् कार्यक्रम में जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मिंटो हॉल में प्रात: 11:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में महात्मा गाँधी नरेगा, कृषि सिंचाई योजना-वॉटर शेड और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण होगा।

वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सागर, मुरैना और छिंदवाड़ा जिले में निर्मित जल संरचना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे।

आयुक्त, राज्य रोजगार गारंटी परिषद् ने बताया कि 2073 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से 57 हजार 653 जल संरचनाओं के लोकार्पित होने वाले कार्यों में तालाब, सार्वजनिक कूप, प्राचीन बावड़ियों की मरम्मत, स्टॉप-डेम और चेक-डेम शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत ऑनलाइन जुड़ेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होगा।

—-

 

Exit mobile version