विधानसभा निर्वाचन 2023
CEO Madhya Pradesh ANUPAM RAJAN, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मध्यप्रदश श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश की सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को नाम निर्देशन पत्र भरे गए। नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के दूसरे कार्य दिवस 23 अक्टूबर को प्रदेश में कुल 137 अभ्यर्थियों द्वारा 155 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। श्री राजन ने बताया कि 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।