राज्‍यसंपादकीय

कोरोना काल का तीसरा संशोधित संस्करण डॉ. लोहिया जी के एक मात्र शिष्य और पुस्तक के लेखक रघु ठाकुर की पुस्तक विमोचित

रघु ठाकुर भारत में डाॅ. लोहिया जी के एकमात्र शिष्य

समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर की पुस्तक कोरोना काल के तीसरे संस्करण का विमोचन हुआ

विद्वानों, साहित्यकारों और राजनेताओं ने अपने-अपने दृष्टिकोण से की पुस्तक पर चर्चा

भोपाल, 6 मार्च,2022/रघु ठाकुर वर्तमान में लोहिया जी के एक मात्र शिष्य हैं। वे उनका मान बढ़ा रहे हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर जी की पुस्तक कोरोना काल के तीसरे संशोधित संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में सोमवार को कही। आयोजन स्टेट म्यूजियम श्यामला हिल्स के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पुस्तक पर चर्चा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ जी, पत्रकार श्री गिरिजा शंकर जी, माधव राव सप्रे संग्रहालय भोपाल के निदेशक श्री विजयदत्त श्रीधर जी, शिक्षाविद् जयंत तोमर जी उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। शिक्षाविद् जयंत सिंह तोमर ने पुस्तक कोरोना काल के तीसरे संशोधित संस्करण का परिचय देते हुए कहा कि पहले जब विचारकों को सत्ता या अंग्रेजों के विरोध में जेल जाना पड़ता था, तो वहां वे पुस्तक लिखते थे। ऐसा ही रघुजी ने कोरोना काल में किया। उन्होंने कोरोना काल के समय का उपयोग किताब लिखकर किया। इस किताब में उन्होंने विदेशनीति, अर्थनीति सामान्य जन की पीड़ा सबको दृष्टिगत रखते हुए लिखा। हम कह सकते हैं कि रघु जी की यह पुस्तक कोरोना काल की परिस्थितियों का नीर-क्षीर विवेचन है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर ने कहा कि रघु भाई वन मैन आर्मी हैं जो अकेले ही विपक्ष की भूमिका निभाते रहे हैं। रघु भाई राजनैतिक चेतना लाने का काम भी कर रहे हैं। आइंस्टाइन ने गांधी जी के बारे में कहा था कि यह कहना मुश्किल है कि हाड़-मांस से बना यह व्यक्ति क्या-क्या चमत्कार दिखा सकता है, यह बात रघु ठाकुर जी के लिए भी सटीक बैठती है।

नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने कहा कि रघु जी को जन सेवक के तौर पर जाना जाता है लेकिन उनकी कोरोनाकाल पुस्तक के प्रकाशन के बाद खुद कमल नाथ और रघु जी को जानने वाले दूसरे लोग उनके कवि व लेखक रूप से परिचित हुए हैं। कमल नाथ ने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी का दौर भी देखा और राजीव गांधी को 415 सीटों पर जीतकर सरकार बनाते भी देखा। इसके बाद से राजनीति में जो गिरावट का दौर आया उसे भी वे देख रहे हैं। इस दौर में रघु जी आज भी अपनी बात बिना डरे कहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में कोरोना के प्रभावों को दबाया गया, उसके परिणामों को छिपाया गया। लेकिन इससे कोविड कम नहीं हुआ। कोरोनाकाल पुस्तक इन हालातों की हकीकत बयान करने वाली पुस्तक है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रघु जी की पुस्तक कोरोना काल इस बात का प्रमाण है कि डाॅ. रामनोहर लोहिया का अगर कोई शिष्य भारत में बचा है तो वह केवल रघु ठाकुर जी ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर सत्ता में ही रही, इसलिए कांग्रेस विपक्ष की राजनीति में भलमनसाहत से काम लेती है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष की भूमिका सीखनी है तो डाॅ. लोहिया और उनके शिष्य रघुजी से इसे सीखा जा सकता है।

सप्रे संग्रहालय के निदेशक श्री विजय दत्त श्रीधर ने कहा कि रघु जी ऐसे नेता हैं जो चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ते, बल्कि जनता से अपनी बात कहने के लिए चुनाव लड़ते और लड़ाते हैं। वे राजनेता ही नहीं बल्कि एक स्तंभकार हैं और अपना अखबार भी निकालते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना समस्या है, इसका इलाज नहीं है। इसे विज्ञान कहा जा सकता है। लेकिन कोरोना का इलाज नहीं है फिर भी अस्पताल लाखों का बिल बना रहे हैं, यह कला के सिवा और कुछ नहीं है।

आखिर में रघु ठाकुर जी ने पुस्तक से जुड़ा अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जब आई तो न तो उसकी सूचना लोगों को समय पर मिली और नहीं उससे निबटने की तैयारी समय से हो सकी। उन्होंने कहा कि इस पर शोध होना चाहिए कि आखिर कैसे यह संभव हुआ कि कोरोना काल में गरीब की जेब से 2 हजार रूपए निकाल लिए गए और पूंजीपतियों की झोली में 43 लाख करोड़ रूपए मुनाफे के तौर पर आ गिरे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में लोगों से बहुत कुछ छिपाया। इस बात की जांच होनी चाहिए कि कोरोना कोई बीमारी है या फिर काॅर्पोरेट जगत का किया गया कोई लाभ कमाने वाला षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि ये कैसी सरकार थी जिसने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से यह अनुबंध किया कि वह जो वैक्सीन बनाएंगे उसकी 50 प्रतिशत बाहर भेज दी जाएगी।

कार्यक्रम के आखिर में सागर के पूर्व विधायक श्री सुनील जैन जी ने धन्यावद ज्ञापन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा,पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ,विधायक तरवर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व- कुलपति दीपक तिवारी, सुप्रसिद्ध मूर्तिकार रौबिन डेविड, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर यादव, लोहिया सदन पुस्तकालय की निदेशक डॉ शिवा श्रीवास्तव, कवि ध्रुव शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही, वरिष्ठ पत्रकार पियूष बबेले, समाजवादी नेता मोहन ढाकौनिया, बैंक कर्मचारी महासंघ के महासचिव संजीव सबलोक, आल इंडिया बैंक एसोसिएशन के अरुण भोगलीवाल,, रामकुमार पचौरी, प्रदेश भर के प्रमुख विद्वान, शिक्षाविद् साहित्यकार और राजनेता कार्यक्रम में मौजदू रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button