15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम सांस्कृतिक समृद्धि से सराबोर हो – शिवशेखर शुक्ला ,प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन
जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन कार्यक्रम जनजातियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण होना चाहिए। संस्कृति के सभी रंगों की विशिष्ट छाप परिलक्षित होनी चाहिए। श्री शिव शेखर शुक्ला प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन ने जम्बूरी मैदान में आगामी 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले जनजातीय महासम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेते हुए उक्त निर्देश दिए। श्री शुक्ला के साथ जनसम्पर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह भी मौजूद थे।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने मंच से संचालित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक मंच निर्मित किये जाने के लिये विभिन्न डिजाइनों का अवलोकन किया। श्री शुक्ला ने मंच से होने वाली प्रस्तुतियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होना चाहिए। मध्यप्रदेश की जनजातियों के सभी रंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियों और मंच की साज-सज्जा में स्पष्टत: दृष्टिगोचर होना चाहिए।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय वर्ग के नायकों के पोर्ट्रेट हो। उन्होंने महासम्मेलन में जनसम्पर्क विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की प्रदर्शनियों के लिये पर्याप्त स्थल भी उपलब्ध करायें जाने के निर्देश भी दिये। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला को आयुक्त जनसम्पर्क श्री खाड़े ने विभागीय गतिविधियों से अवगत करवाया।